डीएनए हिंदी: रामनवमी के दिन देश के कई इलाकों में हिंसक घटनाएं सामने आई थीं. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले में रामनवमी (Ramnavami) के जुलूस के दौरान उपद्रव में शामिल आरोपियों के घरों को जमींदोज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है  दिया गया है. वहीं प्रशासन की यह कार्रवाई एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को रास नहीं आई है और उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर हमला बोल दिया है. 

मुस्लिमों पर साजिश के तहत हुई कार्रवाई 

दरअसल, ओवैसी ने मध्य प्रदेश प्रशासन की कार्रवाई पर नराजगी जताते हुए कहा कि सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही है. इस मामले में सीधे-सीधे सरकार की लापरवाही की वजह से हिंसा हुई है. इसके साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा कि मुस्लिमों को परेशान किया जा रहा है. हैदराबाद से सांसद का मुख्य निशाना  बीजेपी सरकार रही और उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी घेर लिया. 

कल सरकार नहीं होगी तब

ओवैसी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को भूलना नहीं चाहिए वे एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं. प्रदेश की जनता के जान माल की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है. सत्ता के नशे में चूर होकर वे गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में कानून पर भीड़तंत्र हावी है. शिवराज सिंह की मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले करने की विचारधारा सही नहीं है.वे न भूलें कि आज उनकी सरकार है कल नहीं रहेगी.

Air Pollution के कारण कम उम्र में हो रही भारतीयों की मौत, रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे

गौरतलब है कि हिंसा और बवाल के घटनाक्रम पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने करीब 84 लोगों को पकड़ा है. खरगौन में 50 दंगाइयों के घरों की पहचान हुई है जिसमें 10 के मकानों पर बुलडोजर चला है. वहीं बड़वानी में भी उपद्रवियों के मकान की पहचान होने के बाद 4 आरोपियों के मकानों को ध्वस्त किया गया और 40 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. प्रशासन की यह बुलडोजर चलाने वाली ओवैसी को चुभी है और उन्होंने इसे मुसलमानों के खिलाफ अनैतिक कार्रवाई बता दिया है.

Deoghar Ropeway Accident: 46 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन से सुरक्षित निकाले गए 46 लोग, 4 की हुई दर्दनाक मौत

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
MP Violence: Owaisi told the action against the miscreants of Ram Navami as a conspiracy
Short Title
ओवैसी ने शिवराज पर लगाए हैं गंभीर आरोप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MP Violence: Owaisi told the action against the miscreants of Ram Navami as a conspiracy
Date updated
Date published