डीएनए हिंदी: आज यानी 18 मार्च को देशभर में बड़ी ही धूमधाम के साथ होली (Holi 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. कल होलिका दहन के साथ इसका उल्लास शुरू हुआ और आज रंगों की होली खेली जाएगी.
होली के इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.'
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2022
वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देश की सबसे पहली होली जलाई गई. होलिका दहन के पहले बाबा महाकाल की संध्या आरती में भक्तों ने जमकर रंग उड़ाया. देश भर से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में होली खेलने पहुंचे हैं. सबसे पहले बाबा महाकाल के आंगन में होली मनाई गई. बाबा के दरबार में पहुंचे भक्तों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और इसी के साथ पूरे देश में रंगों के त्योहार की शुरुआत हो गई है.
बता दें कि परंपरा के अनुसार, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सनातन धर्म के सभी त्योहारों को सबसे पहले मनाया जाता है. इसके लिए यहां विशेष तैयारियां की जाती हैं. फाल्गुन मास में मनाए जाने वाले होली पर्व को भी सबसे पहले महाकाल मंदिर के आंगन में ही मनाया गया.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Holi 2022: महाकाल के आंगन के साथ देशभर में होली की धूम, PM मोदी ने दी बधाई