डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच अनबन चल रही है. सीट बंटवारे पर अखिलेश यादव और कमलनाथ के बीच सहमति नहीं बन पाई है. दोनों दल अब एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के एक बयान ने विपक्षी एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इंडिया के दोनों बड़े दलों के रुख पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है.

'घमंडिया है गठबंधन'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ही बेमेल का गठबंधन है. सीएम शिवराज ने कहा, 'जिस दिन इंडीया गठबंधन बना था हमने कह दिया था यह बेमेल गठबंधन है. घमंडिया गठबंधन है, इनमें न लोगों के विचार एक हैं और न ही दिल एक हैं. केवल मोदी की लोकप्रियता से घबराकर ये बेमेल गठबंधन बना था जो बनने से पहले ही टूट रहा है.'

इसे भी पढ़ें- इजरायल हमास वॉर के 14 दिन पूरे, अब तक क्या-क्या हुआ?

'दिल्ली में दोस्ती, राज्यों में कुश्ती'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'इंडिया गठबंधन ने मध्यप्रदेश में रैली तय की थी. कमलनाथ ने कैंसिल करवा दी. घुसने से भी मना कर दिया. जिस दिन से यह गठबंधन बना है यह अजीब गठबंधन है. दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती, ऐसा कहीं होता है क्या?'

कांग्रेस ने दिया सपा को धोखा
अखिलेश यादव के बयान का हवाला देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा अभी-अभी जो कल अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस ने उन्हें और सपा को एक साल तक धोखे में रखा, बातें करते रहे और बाद में धोखा दे दिया. उनके कार्यकर्ता रातभर जागे, उन्हें बैठाया और उन्होंने चिरकुट जैसे जिन शब्दों का प्रयोग किया. इससे उनके मन की स्थिति समझी जा सकती है कि कांग्रेस ने कितना धोखा दिया है.

इसे भी पढ़ें- हॉस्पिटल अटैक के लिए हमास नहीं, इस्लामिक जिहाद को क्यों गुनहगार मान रहा इजरायल?

अपनों को भी धोखा दे रही कांग्रेस
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस आपस में भी धोखा दे रही है. अब मध्यप्रदेश में ही देख लीजिए, कांग्रेस लड़ रही है, सपा लड़ रही है, आप भी बाहें चढ़ाकर सामने खड़ी है. ये काहे का गठबंधन है! आश्चर्य के साथ जनता इस गठबंधन को देख रही है कि जब आज ही इस गठबंधन की यह स्तिथि है कि आपस में लड़ रहे हैं तो इनके हाथों में देश और प्रदेश का भविष्य कैसे होगा. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MP Election 2023 CM Shivraj Singh Chouhan slams Akhilesh Yadav SP Congress India Opposition Unity
Short Title
'दिल्ली में दोस्ती, राज्यों में कुश्ती', विपक्षी एकता पर शिवराज का तंज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shivraj Singh Chauhan
Caption

Shivraj Singh Chauhan

Date updated
Date published
Home Title

'दिल्ली में दोस्ती, राज्यों में कुश्ती', विपक्षी एकता पर शिवराज का तंज
 

Word Count
434