Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश में एक अजब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हरदोई जिले में 6 बच्चों की एक मां अपने पति से नाखुश होने के चलते भिखारी के साथ घर छोड़कर भाग गई. पति ने अपनी 36 वर्षीय पत्नी के अपहरण का शक जताते हुए पुलिस स्टेशन में भिखारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 87 के तहत केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपी और महिला को तलाश कर लिया तो सारा मामला सामने आया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है.

महिला के मोहल्ले में भीख मांगने आता था भिखारी
हरदोई पुलिस (Hardoi Police) के मुताबिक, यह मामला जिले के हरपालपुर इलाके का है. पुलिस को दी शिकायत में 45 साल के राजू ने कहा कि वह अपनी 36 वर्षीय पत्नी राजेश्वरी और 6 बच्चों के साथ रहता है. मेरे इलाके में नन्हे पंडित नाम का भिखारी लगातार भीख मांगने आता है. नन्हे पंडित उसकी पत्नी राजेश्वरी से बात करता था और उसे फोन भी करता था. 

पत्नी के साथ ही भैंस बेचने से मिली रकम भी गायब
राजू ने शिकायत में कहा कि 3 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे मेरी पत्नी राजेश्वरी ने हमारी बेटी खुशबू से कपड़े और सब्जी खरीदने के लिए मार्केट जाने की बात कही. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी तो हमने सभी जगह तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. मेरी पत्नी के साथ ही भैंस बेचने से मिली रकम भी मेरे घर से गायब है. मुझे शक है कि नन्हे पंडित मेरी पत्नी और रकम को ले गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, हरदोई पुलिस के सीनियर अफसर ने बताया है कि शिकायत पर छानबीन करने के बाद महिला को बरामद कर लिया गया है. उसका बयान दर्ज किया जा रहा है. नन्हे पंडित की तलाश अभी जारी है.

क्या है BNS की धारा 87, जिसके तहत दर्ज हुआ केस
BNS की धारा 87 के तहत इस मामले में केस दर्ज हुआ है. इस धारा के मुताबिक,'कानून में कहा गया है कि जो कोई किसी स्त्री का अपहरण या अपहरण इस आशय से करता है कि उसे मजबूर किया जा सके या यह जानते हुए कि उसे उसकी इच्छा के खिलाफ किसी से विवाह करने के लिए या अवैध संभोग करने के लिए मजबूर किया जाएगा. ऐसे व्यक्ति को 10 साल तक के कारावास और जुर्माने से दंडित किया जाएगा.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mother with six children elopes with beggar found after husband ffiled abuction complaint in hardoi read uttar pradesh news
Short Title
भिखारी के साथ भाग गई 6 बच्चों की मां, पति अपहरण सोचकर करता रहा तलाश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hardoi Police
Date updated
Date published
Home Title

भिखारी के साथ भाग गई 6 बच्चों की मां, पति अपहरण सोचकर करता रहा तलाश

Word Count
426
Author Type
Author