डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1094 नए मामले सामने आए और दो कोविड मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली की हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में पिछले 24 घंटों में 640 मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे. 

हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, आज मिले नए मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 3705 हो गए हैं. इन मामलों में से 2532 कोविड मरीज इश समय होम आइसोलेशन में हैं. आपको बता दें कि राजधानी नई दिल्ली में अबतक कोरोना के 18,73,793 मामले सामने आ चुके हैं, इन मामलों में से 18,43,922 मरीज सही हो चुके हैं जबकि 26,166 की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है.

बुधवार को PM की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रस्तुति देंगे.

पढ़ें- Haj 2022: 80 हजार भारतीय जाएंगे मक्का-मदीना, महिलाओं के लिए खास इंतजाम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए मामलों के साथ भारत में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गई और एक्टिव मामले बढ़कर 15,079 हो गए. आंकड़ों के मुताबिक, 33 और लोगों की मौत के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,149 हो गई है.

पढ़ें- Rajnath Singh की पाकिस्तान को चेतावनी! बोले- सीमा पार करने से नहीं हिचकिचाएंगे

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
more than thousand new covid cases reported in delhi again
Short Title
Covid-19: दिल्ली में मिले एक हजार से ज्यादा नए मामले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published