डीएनए हिंदी: पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अपने विस्तार में लग गई है. इस क्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं. अप्रैल में भगवंत मान के दौरे पर पंजाब सरकार की जेब अच्छी-खासी ढीली हुई है. एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी मिली है कि पंजाब सरकार को नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से 44.86 साख रुपये का बिल मिला है. यह बिल मुख्यमंत्री भगवंत मान की उड़ानों के लिए इस्तेमाल किए गए हवाई जहाज का है.
भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 1 से 3 अप्रैल तक गुजरात के दौरे पर थे. साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी अच्छा-खासा जोर लगा रही है. तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान अहमदाबाद में आयोजित एक रोड शो में शामिल हुए. इसके अलावा ये दोनों नेता साबरमती आश्रम भी गए.
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh विधानसभा के गेट पर लगाए गए खालिस्तान के झंडे, पुलिस को पंजाबी पर्यटकों पर शक
आरटीआई के जवाब से हुआ खुलासा
पूर्व में आम आदमी पार्टी के सदस्य और संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हरमिलाप सिंह ग्रेवाल ने एक आरटीआई डाली थी. इस आरटीआई में उन्होंने सवाल पूछा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पंजाब के सीएम भगवंत मान की यात्रा पर कितना खर्च हुआ.
यह भी पढ़ें- AAP का अगला मिशन Jammu Kashmir, किसके भरोसे घाटी में जमाएगी पांव?
इसी आरटीआई के जवाब में नागरिक उड्डयन विभाग ने बताया है कि 1 से 3 अप्रैल के बीच हुए पंजाब के मुख्यमंत्री के गुजरात दौरे के लिए एक हवाई जहाज किराए पर लिया गया था. इसके लिए पंजाब सरकार को 44,85,967 रुपये चुकाने हैं. आरटीआई के जवाब में यह भी बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर भगवंत मान सरकारी हेलिकॉप्टर से गए थे, इसलिए उसे सरकारी यात्रा में दर्ज किया गया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
AAP के प्रचार के लिए गुजरात गए थे भगवंत मान, हवाई जहाज का किराया हुआ 44 लाख रुपये, RTI से खुलासा