डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in Delhi) के 24,383 नए मामले सामने आए जबकि 34 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, नए मामलों की संख्या हालांकि गुरुवार की तुलना में कम है, लेकिन संक्रमण दर में वृद्धि हुई है.
गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली में कोविड-19 के 28,867 मामले सामने आए थे, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है. कल दिल्ली में 31 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी.
राजधानी में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि तब दर्ज की गई थी, जब पिछले साल 20 अप्रैल को 28,395 मामले सामने आए थे. आंकड़े के मुताबिक, शुक्रवार की संक्रमण दर एक मई के बाद सबसे ज्यादा है, जब यह 31.61 फीसदी थी.
बुधवार को दिल्ली में 40 मरीजों की मौत हुई थी, जो पिछले साल 10 जून के बाद सबसे अधिक थी, जब 44 मौतें हुई थीं. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, 2529 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. 815 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जिनमें से 99 वेंटिलेटर पर हैं.
- Log in to post comments