डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिंकी ईरानी (Pinky Irani) को उस समय पांच सितारा सुविधाएं प्रदान की थीं जब वो सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धन शोधन (200 crore money laundering case) रोकथाम मामले में उनकी हिरासत में थीं. आईएएनएस को मिले दस्तावेजों से इसका खुलासा हुआ है.

आईएएनएस को कुछ दस्तावेज मिले हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि संघीय जांच एजेंसी ने लुटियंस दिल्ली में उनके ठहरने के लिए दो पांच सितारा होटल बुक किए थे.

द क्लेरिज और द पार्क होटल पिंकी ईरानी के लिए बुक किए गए थे. ईडी अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के दौरान वहीं रखा था.

25 नवंबर को पिंकी को पूछताछ के लिए मुंबई में ईडी कार्यालय ले जाया गया. बाद में उन्हें 28 नवंबर को एयर इंडिया (AIR India) की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया. इस दौरान उनके साथ उनका मैनेजर भी था.

जब उन्हें राष्ट्रीय राजधानी लाया गया तो ईडी ने उनके 12 दिनों के प्रवास के लिए द क्लेरिज और द पार्क होटल बुक किए थे.

जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी उनकी चौबीसों घंटे पहरेदारी करते थे. उन पर नजर रखने के लिए एक टीम भी इन दोनों होटलों में रुकी थी. ईरानी इन दोनों होटलों में 10 दिसंबर को विशेष अदालत में पेश होने तक रुकी थीं.

बाद में उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया गया. फिलहाल वह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं जो 3 जनवरी को खत्म होगी. उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया है.

ईडी के सूत्रों ने 200 करोड़ रुपये के पीएमएलए मामले में पिंकी के खिलाफ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद करने का दावा किया है. पूरक आरोपपत्र में उनका नाम सात अन्य लोगों के साथ आरोपी के तौर पर होगा.

यह आरोप लगाया गया है कि पिंकी जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के लिए महंगे उपहार चुनती थी और बाद में सुकेश चंद्रशेखर द्वारा भुगतान किए जाने के बाद उन्हें अपने घर छोड़ देती थी.

(इनपुट- आईएएनएस)

Url Title
Money Laundering Case ED officials booked 5 star hotels for Pinky Irani
Short Title
Money Laundering Case: Pinky Irani के लिए ED ने बुक करवाए थे 5 स्टार होटल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pinky Irani के लिए ED के अधिकारियों ने बुक करवाए थे 5 स्टार होटल
Date updated
Date published