डीएनए हिंदी: वर्ष 2012 में जिस दिल्ली महानगरपालिका को तीन भागों में बांटा गया था अब उन सभी को फिर एक कर दिया जाएगा. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट (Modi Cabinet) की मीटिंग में आज दिल्ली के तीनों नगर निगमों (MCD) को एक करने की मंजूरी दे दी गई. इसके बाद अब तीनों को एक में ही विलय हो जाएगा. गौरतलब है कि अप्रैल में एमसीडी के चुनाव होने हैं. 

9 साल पहले हुआ था बंटवारा

गौरतलब है कि 9 साल पहले तक दिल्ली में एक ही नगर निगम था लेकिन 2012 के निगम चुनाव से पहले दिल्ली नगर निगम को तीन भागों में विभाजित कर दिया गया. उस वक्त तर्क दिया गया था कि ऐसा करने से नगर निगम के कामकाज में सुधार लाया जा सकेगा और ये प्रभावी तरीके से जनता को सेवाएं दे सकेंगी. 

यह भी पढ़ें- युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky सिर्फ हरी टी-शर्ट ही क्यों पहन रहे?

काम में आईं अधिक समस्याएं

वहीं नगर निगम को विभाजित करने के बाद से ही नगर निगमों के कामकाज में कोई खास सुधार तो नहीं हुआ, उलटे निगम वित्तीय संकट में इस कदर फंस गए कि कर्मचारियों को वेतन देना मुश्किल हो गया. जिसकी वजह से निगम कर्मचारियों को कई बार हड़ताल पर जाना पड़ा. इसके अलावा कर्मचारियों को काम करने में आ रही परेशानियों के चलते यह बंटवारा विवादों में आ गया है. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं 80 साल के Varavara Rao, क्यों नहीं मिल रही है उन्हें Bail?

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Modi Cabinet approved the merger of all three MCDs in Delhi
Short Title
मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Modi Cabinet approved the merger of all three MCDs in Delhi
Date updated
Date published