डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी कर नया रिकॉर्ड बनाया है. अब उसने विधान परिषद चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है. यूपी के स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 विधान परिषद (MLC) सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी 33 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं दो सीटों पर निर्दलीय और एक सीट पर राजा भैया की पार्टी की जीत हुई है. सपा इस चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई. जुलाई में सपा को बड़ा झटका लग सकता है. विधान परिषद में उसके हाथ से नेता प्रतिपक्ष का पद भी जा सकता है. 

यह भी पढ़ेंः रामनवमी पर कई राज्यों में हुई थी हिंसा, CM Yogi बोले- UP में तो 'तू-तू, मैं-मैं' भी नहीं हुई

पांच में बीजेपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जब 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उसके बाद से ही पार्टी लगातार करिश्मा करती दिखाई दे रही है. तब विधान परिषद में बीजेपी के सिर्फ 7 सदस्य होते थे. तब से चुनाव के बाद लगातार बीजेपी का शानदार प्रदर्शन कायम है. कभी सपा के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के बाद तो कभी उनके इस्तीफा देने के कारण बीजेपी के सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ती गई. पिछले पांच साल में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 7 से बढ़कर 67 हो गई.  

यह भी पढ़ेंः Raj Thackeray ने ऐसा क्या किया जिसके चलते उनपर दर्ज होगा मुकदमा?  

जुलाई में खाली होंगी 13 सीटें
जुलाई में विधानसभा के कोटे की 13 सीटें खाली हो रही हैं. जो सीटें खाली हो रही हैं उनमें सपा के छह सदस्य, बसपा के तीन, कांग्रेस के एक और तीन बीजेपी के सदस्य हैं. विधानसभा की बात करें तो बीजेपी के 273 सदस्य हैं जबकि सपा व सहयोगी दलों के 125 विधायक हैं. विधानसभा कोटे की 13 एमएलसी सीटों पर संख्या बल के हिसाब से बीजेपी सात और सपा के खाते में अधिकतम चार सीटें ही जीत सकती है. अगर ऐसा हुआ तो विधान परिषद में सपा के सिर्फ नौ सदस्य रह जाएंगे. 100 सदस्यों वाली विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए कम से कम 10 फीसदी सीटों की जरूरत होती है.  

यह भी पढ़ें: क्यों बढ़ने लगे हैं Covid के मामले, कितना खतरनाक होगा नया वेरिएंट?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
up mlc election 2022 results Will the Leader of Opposition status be snatched from SP
Short Title
क्या सपा से छिन जाएगा नेता प्रतिपक्ष का दर्जा, BJP के पांच साल में 7 से 67 हुए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.
Caption

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

UP MLC Election Result: क्या सपा से छिन जाएगा नेता प्रतिपक्ष का दर्जा, BJP के पांच साल में 7 से 67 हुए MLC