डीएनए हिंदीः मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) जब अपने घर चंडीगढ़ वापस आएंगी तो उनके माता-पिता उन्हें 'मक्के की रोटी और सरसों का साग' खिलाएंगे. हरनाज संधू ने 21 साल बाद भारत के लिए मिस यूनिवर्स ( Miss Universe 2021) का ताज हासिल किया है. इस खबर के आते ही पूरा देश, खासतौर पर पंजाब और चंडीगढ़ के लोग उनका स्वागत करने को बेताब हैं.

हरनाज की मां रविंदर कौर ने मोहाली में अपने आवास पर मीडिया से कहा, 'यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं. हरनाज हमेशा से ही बहुत सक्रिय और दृढ़निश्चयी रही है.'

ये भी पढ़ें- Harnaaz Sandhu ने Miss Universe बनने से पहले क्यों निकाली बिल्ली की आवाज?

स्त्री रोग विशेषज्ञ कौर ने कहा, 'मक्के की रोटी और सरसों का साग उसका पसंदीदा है. वह जब घर आएगी तो मैं इसके साथ ही उसे ट्रीट करना पसंद करूंगी. इससे कैलोरी भी नहीं बढ़ती हैं.' बता दें कि ताज हासिल करने से पहले ही आत्मविश्वास से लबरेज हरनाज ने ट्वीट कर दिया था, 'इंडिया.., आज रात हम चमकेंगे!'

हरनाज संधू ने 80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए 21 साल बाद इतिहास रच दिया है. पूरी दुनिया में हरनाज संधू की इस ऐतिहासिक जीत की चर्चा हो रही है. मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने के बाद से ही हरनाज संधू का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

हरनाज की मां के मुताबिक, एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली हरनाज ने अपनी काबिलियत साबित की है. उन्होंने कहा, 'वह बहुत आश्वस्त है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने पर केंद्रित है. हमने उसके जुनून का समर्थन किया है.'

ये भी पढ़ें- इस सवाल का जवाब देकर Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu

वहीं जीत से उत्साहित हरनाज के भाई हरनूर ने कहा, 'हरनाज ज्यादातर समय शांत और केंद्रित रहती है. उसे अपने स्कूल के दिनों से ही विश्वास था कि एक दिन वह यह खिताब हासिल करेगी और उसने इसे हासिल कर लिया.'

पंजाबी फिल्म अभिनेत्री हरनाज वर्तमान में लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने आने वाली 'यारा दिया पू बरन' और 'बाई जी कुट्टंगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. कम उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली हरनाज इससे पहले मिस चंडीगढ़ और मिस पंजाब का खिताब जीत चुकी हैं. संधू के पिता के 17 भाई हैं और हरनाज इतने बड़े परिवार में एकमात्र महिला संतान हैं.

हरनाज के पिता पी. एस. संधू ने कहा, 'हम सभी उनके आने पर 'भंगड़ा' करेंगे.' हरनाज के शौक गायन, खाना बनाना, थिएटर और घुड़सवारी करना है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Url Title
Miss Universe Harnaaz Sandhu will be welcomed with Maize Roti and Sarson Saag
Short Title
'मक्के की रोटी और सरसों के साग' के साथ होगा Miss Harnaaz Sandhu का स्वागत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
'मक्के की रोटी और सरसों के साग' के साथ होगा मिस यूनिवर्स हरनाज का स्वागत
Date updated
Date published