Mirapur Election Clash: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के दौरान मीरापुर विधानसभा सीट पर हुआ बवाल अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है. एकतरफ मुजफ्फरनगर पुलिस ने 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों की पहचान शुरू कर दी है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उधर, इस पथराव के बाद ककरौली थाना प्रभारी द्वारा पिस्तौल निकालकर भीड़ को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी शिकायत भारतीय निर्वाचन आयोग से की है. सपा अध्यक्ष ने थाना प्रभारी पर पिस्तौल से अपनी पार्टी के समर्थकों को धमकाने और वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी हुए थे घायल
मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान ककरौली गांव में बवाल हुआ था. सपा और AIMIM पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. भीड़ ने इसके बाद सड़क पर जाम लगा दिया था. जाम खुलवाने गए ककरौली थाना प्रभारी राजीव शर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पथराव कर दिया था. पथराव में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इसके बाद ककरौली थाना प्रभारी ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सरकारी पिस्तौल निकालकर चेतावनी दी थी. थाना प्रभारी का पिस्तौल हाथ में लिए भीड़ को चेतावनी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो के कुछ हिस्सों को अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए अपने समर्थकों को वोट डालने से रोकने का आरोप पुलिस पर लगाया था. हालांकि बाद में पुलिस ने पूरा वीडियो जारी करते हुए उनके आरोप झूठे साबित कर दिए थे.

15 धाराओं में दर्ज किया गया है बलवाइयों पर मुकदमा
मुजफ्फरनगर के SSP अभिषेक सिंह ने बलवाइयों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए थे. इस आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वीडियो आदि के जरिये करीब 28 नामजद और 120 अज्ञात लोगों की पहचान की है, जिनके खिलाफ बलवा समेत करीब 15 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109, 115, 121, 125, 131, 132, 190, 191, 223, 351 और 352 समेत कुल 15 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपियों की पहचान करने के लिए लगातार इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mirapur Clash Kakroli stone pelting amid uttar pradesh Bye Election 2024 Muzaffarnagar police registered fir against 148 people akhilesh yadav election commission
Short Title
सपा गई Mirapur में SHO के गन तानने के खिलाफ चुनाव आयोग, पुलिस ने 148 लोगों पर दर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा के ककरौली गांव में पथराव के बाद एसएचओ ने पिस्तौल तानी थी, जिसे लेकर राजनीतिक गर्मी बढ़ी हुई है.
Caption

उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा के ककरौली गांव में पथराव के बाद एसएचओ ने पिस्तौल तानी थी, जिसे लेकर राजनीतिक गर्मी बढ़ी हुई है.

Date updated
Date published
Home Title

सपा गई Mirapur में SHO के गन तानने के खिलाफ चुनाव आयोग, पुलिस ने 148 लोगों पर दर्ज किया केस

Word Count
456
Author Type
Author