डीएनए हिंदी: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार मिलिंद देवड़ा का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है. उन्होंने पार्टी से रविवार को ही इस्तीफा दिया और कुछ घंटो बाद ही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए. भगवा गमछे में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर एकनाथ शिंदे से दोस्ती कर ली. अब वह एकनाथ शिंदे की पार्टी में अहम भूमिका संभालने वाले हैं. लोकसभा चुनाव अब बेहद नजदीक हैं, ऐसे में महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

कांग्रेस, मिलिंद देवड़ा की पारिवारिक पार्टी रही है. कांग्रेस के साथ उनके परिवार का जुड़ाव करीब 55 साल पुराना है. अब उन्होंने 5 दशकों के संबंध से पीछा छुड़ाकर एकनाथ शिंदे की शिवसेना का हाथ ताम लिया है. उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कांग्रेस छोड़ने के कुछ घंटों बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जा मिले.

इसे भी पढ़ें- 'तो अयोध्या नहीं लौटूंगा', 32 साल पहले का वह संकल्प, जिसे पूरा करने जा रहे नरेंद्र मोदी

55 साल पुराना रिश्ता, 5 मिनट में खत्म
एकनाथ शिंदे ने मिलिंद देवड़ा को भगवा ध्वज भेंट कर शिवसेना में शामिल किया. मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा कि वे कांग्रेस छोड़ चुके हैं. उन्होंने इसे अपनी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का दर्जा दिया. मिलिंद देवड़ा ने कहा, 'आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.'

इसे भी पढ़ें- AAP Congress Alliance: दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात, सीट शेयरिंग पर बन गई बात?  

क्यों कांग्रेस का देवड़ा ने छोड़ा साथ?
मिलिंद देवड़ा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा से कथित तौर पर नाखुश. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है. इस गठबंधन की वजह से कांग्रेस को बेहद कम सीटें मिल रही थीं, जिस पर मिलिंद देवड़ा ने ऐतराज जताया. अब वह महा विकास अघाड़ी की धुर विरोधी पार्टी से जाकर जुड़ गए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Milind Deora Congress leader joins Eknath Shinde led Sena faction hours after quitting party
Short Title
'55 साल का रिश्ता, 5 मिनट में खत्म,' एकानाथ के शिवसैनिक बने कांग्रेसी मिलिंद देव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा.
Caption

मिलिंद देवड़ा और एकनाथ शिंदे.

Date updated
Date published
Home Title

एकनाथ के शिवसैनिक बने कांग्रेसी मिलिंद देवड़ा, कैसे हुआ मोहभंग?
 

Word Count
402
Author Type
Author