डीएनए हिंदीः कोरोना (Corona) वायरस से पूरी दुनिया कराह रही है. कई देशों में इसकी रफ्तार भले ही कम हुई हो लेकिन संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ है. इसके बीच दुनिया पर एक और महामारी का खतरा मंडरा रहा है. माइक्रोसाफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने चेतावनी दी है कि दुन‍िया में बहुत जल्‍द कोरोना जैसी एक और महामारी दस्‍तक देगी. बिल गेट्स ने कहा कि COVID-19 से गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा नाटकीय रूप से कम हो गया है. ऐसा इ‍सलिए हो रहा है, क्‍योंकि लोगों में इस वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती जा रही है.

आ सकती है एक और महामारी
CNBC को दिए इंटरव्‍यू में बिल गेट्स ने कहा कि भविष्‍य में आने वाली महामारी (Pandemic) कोरोना वायरस (Coronavirus) परिवार के एक अलग रोगाणु से आ सकती है. हालांकि, उन्‍होंने आशा जताई कि मेडिकल तकनीक में आए विकास की मदद से दुनिया इससे बेहतर तरीके निपट सकती है. गेट्स ने यह भी कहा कि इसके लिए हमें अभी से निवेश करना होगा. 

यह भी पढ़ेंः Good News: होली पर EPFO ला सकती है नई पेंशन स्कीम, रिटायरमेंट के लिए जमा होंगे ज्यादा पैसे 

‘खुद पैदा हो रही इम्यूनिटी’
माइक्रोसाफ्ट के संस्‍थापक ने कहा कि कोरोना पिछले दो साल हमारे बीच है और इसका खराब असर अब कम हो रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि वैश्विक आबादी में कुछ स्‍तर तक की इम्‍युनिटी पैदा हो गई है. गेट्स ने कहा कि जब वायरस फैलता है तो वह अपनी खुद की इम्‍यूनिटी पैदा करता है. यह आदत विश्‍व समुदाय के महामारी से बाहर निकलने में वैक्‍सीन की तुलना में ज्‍यादा कारगर साबित हुई है.

इस सब-वेरिएंट ने बढ़ाई परेशानी
वायरस के संक्रमण की बात करें तो भारत में मामले कम हो रहे हैं, लेकिन दुनिया के कुछ देशों में ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 ने चिंता बढ़ा दी है. कई शोध में यह बात सामने आई है कि BA.2 मूल वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला है. साथ ही स्टडी में यह भी पता चला है कि ओमिक्रोन सब वेरिएंट BA.2 डेल्टा से भी खतरनाक हो सकता है. यह कोरोना की गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.  
 

Url Title
microsoft founder bill gates warns world may see another pandemic soon
Short Title
'जल्द आ सकती है कोरोना जैसी एक और महामारी', इस चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Caption

corona

Date updated
Date published
Home Title

'जल्द आ सकती है कोरोना जैसी एक और महामारी', इस चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन