डीएनए हिंदी: शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Urban Development) ने मेट्रो ट्रेन परिचालकों से राष्ट्रीय साझा परिवहन कार्ड (NCMC) जारी करने को कहा है. इसका इस्तेमाल शहरी परिवहन के सभी साधनों में यात्रा के लिए किया जा सकता है. शहरी विकास सचिव मनोज जोशी ने सीईएआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ मेट्रो परिचालकों ने खास बैंकों के साथ बंद ‘लूप कार्ड’ जारी किए हैं. इसलिए हम उन सभी से इसे बदलने के लिए कह रहे हैं
मनोज जोशी (Manoj Joshi) ने कहा कि ऐसा करने के लिए यदि उन्हें बैंकों को वापस भुगतान करना पड़े, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए. उनके पास एनसीएमसी के अनुरूप ‘ओपन लूप’ वाला कार्ड होना चाहिए.’ उदाहरण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के साथ को-ब्रांडेड कार्ड जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- ATM से क्यों नहीं निकल रहे 2,000 रुपये के नोट? RBI ने बताई हकीकत
एनसीएमसी ‘कार्ड रीडर’लगाए जाएंगे
उन्होंने कहा कि बसों में एनसीएमसी को लागू करना इस समय थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा हो जाएगा. जोशी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के विस्तार की योजना के तहत नई बसों में एनसीएमसी ‘कार्ड रीडर’ लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: SEBI ने आईपीओ के नियमों में किया बदलाव, अब निवेशकों को SMS से मिलेगी जानकारी
एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग सिस्टम किया अपग्रेड
वहीं, मेट्रो स्टेशनों के सुरक्षा जांच स्थलों पर एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग सिस्टम (X-BIS System) को अपग्रेड करने और उसे मजबूत बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने खास व्यवस्था शुरू की. इसके लिए मेट्रो ने अपने स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से अत्यधिक विशेषताओं से लैस और आधुनिकतम बैगेज स्कैनर लगाने की शुरुआत की. इन नए बैगेज स्कैनरों से यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा और सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही बुजुर्ग और महिला य़ात्रियों को अपना भारी सामान उठाने और उसे स्कैनिंग के लिए रखने में और भी सुविधा होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब Metro परिचालक को जारी करना होगा NCMC कार्ड, सभी परिवहन साधनों में होगा इस्तेमाल