डीएनए हिंदी: Jammu And Kashmir News- जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गईं, जब उनकी कार की एक अन्य कार से आमने-सामने की टक्कर हो गईं. यह घटना उस समय हुईं, जब महबूबा मुफ्ती अनंतनाग जिले में कहीं जा रही थीं. अनंतनाग जिले के संगम इलाके में हुए हादसे के समय PDP चीफ महबूबा कार में खुद मौजूद थीं. PTI ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि मुफ्ती को चोट नहीं आई है, लेकिन उनके एक सुरक्षाकर्मी को मामूली चोट लगी है.
PDP chief Mehbooba Mufti’s car met with an accident en route to Anantnag in J&K today. The former CM & her security officers escaped unhurt without any serious injuries: PDP Media Cell pic.twitter.com/k8R6VUTA3B
— ANI (@ANI) January 11, 2024
अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं पीडीपी चीफ
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की महिंद्रा स्कोर्पियो कार का एक्सीडेंट उस समय हुआ, जब वे खानबल जा रही थीं. मुफ्ती खानबल में हाल ही में हुए अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थीं. इसी दौरान अनंतनाग जिले के संगम इलाके में उनकी कार की टक्कर सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से हो गई. हालांकि इस हादसे बाद महबूबा मुफ्ती ने अपने तय कार्यक्रम के तहत खानबल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की.
VIDEO | PDP chief and former Jammu and Kashmir CM Mehbooba Mufti's car met with an accident in Anantnag district earlier today. Fortunately, Mufti did not suffer any injury in the incident. pic.twitter.com/D1hO6FUYwF
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2024
उमर अब्दुल्ला ने सरकार से की जांच की मांग
महबूबा मुफ्ती के एक्सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी व नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने एक्सीडेंट में मुफ्ती को चोट नहीं लगने पर खुशी जताई और प्रशासन से हादसे की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, यह सुनकर खुश हूं कि महबूबा साहिबा को एक बेहद गंभीर एक्सीडेंट में कोई चोट नहीं आई है. मैं सरकार से उम्मीद करता हूं कि हादसे के हालातों की जांच की जाएगी. यदि उनकी सुरक्षा में किसी खामी के कारण यह एक्सीडेंट हुआ है तो इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mehbooba Mufti एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं, दूसरी कार से सीधी टकरा गई पूर्व सीएम की कार