Ghaziabad News: भले ही लोग दुनिया को बेइमान बताते हैं, लेकिन कई घटनाएं साबित कर देती हैं कि ईमानदारी अब भी कायम है. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देखने को मिली है, जहां अपने ऑटो में छूट गए कस्टमर के लाखों रुपये से भरे बैग को ड्राइवर ने हड़पने की बजाय शुक्रवार सुबह सीधे पुलिस के पास पहुंचकर उसे सौंप दिया. बैग खोने का मातम मना रहे कस्टमर ने भी लाखों रुपये वापस मिलने की खुशी में ऑटो चालक रवि कुमार को 21 हजार रुपये का इनाम देकर उसका सम्मान किया है. गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने भी ऑटो चालक की ईमानदारी की तारीफ की है. 

पुराने वाहन खरीदने गाजियाबाद आए थे व्यापारी
ललितपुर जिले के मंडावरा कस्बा निवासी दिवाकर अपने साथी राजू, अरविंद और सौरभ के साथ गुरुवार को गाजियाबाद आए थे. दिवाकर को मंडावरा में पुराने वाहन खरीदने-बेचने का कारोबार है. गाजियाबाद भी वे इसी सिलसिले में आए थे, जहां उन्हें पुराने वाहन खरीदकर ललितपुर ले जाने थे. दिवाकर और उनके साथी गुरुवार दोपहर को गोविंदपुरम से रवि कुमार के ऑटो में सवार हुए थे. ऑटो में सवार होने के बाद वे पुराने गाजियाबाद बस अड्डे पर उतर गए. उतरते समय कारोबारी अपना बैग ऑटोरिक्शा में ही भूल गए, जिसमें करीब 8 लाख 23 हजार रुपये की नकदी थी. 

बैग भूलने की जानकारी मिलने पर पुलिस के पास पहुचे कारोबारी
कारोबारी जब ऑटोरिक्शा से उतर गए तो कुछ देर बाद उन्हें अपना बैग गायब होने की याद आई. उन्होंने रवि का ऑटो तलाशने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. वे काफी देर तलाशने के बाद सिहानी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से ऑटो की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कारोबारी ऑटो को नहीं पहचान सके.

घर पहुंचने पर रवि ने देखा ऑटो में बैग
ऑटो ड्राइवर रवि कुमार इंदरगढ़ी इलाके का रहने वाला है. गुरुवार रात को जब वह घर पहुंचा तो उसे ऑटो में बैग दिखाई दिया. रवि ने बैग खोलकर देखा तो उसमें 8.23 लाख रुपये देखकर उसके होश उड़ गए. वह पूरी रात नहीं सो पाया. शुक्रवार सुबह वह खुद बैग लेकर सिहानी गेट पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहां उसने पुलिसकर्मियों को रुपये से भरा बैग सौंप दिया. पुलिसकर्मी उसकी ईमानदारी देखकर हैरान रह गए. 

पुलिस ने सौंपा बैग तो खुश होकर कारोबारियों ने दिया इनाम
पुलिस ने कारोबारियों को उनका बैग मिलने की सूचना देकर थाने बुला लिया. वहां ऑटो ड्राइवर के हाथ से ही कारोबारियों को बैग वापस दिलाया गया. बैग में अपनी रकम सुरक्षित देखकर व्यापारी भी हैरान रह गए. उन्होंने तत्काल ऑटो ड्राइवर को 21 हजार रुपये का इनाम दिया. एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने ऑटो ड्राइवर रवि की तारीफ करते हुए कहा कि उसने ईमानदारी दिखाते हुए बड़ी धनराशि वापस की है, जिससे पीड़ितों को उनके रुपये मिल गए हैं. इस घटना की चर्चा शुक्रवार को पूरे गाजियाबाद में होती दिखाई दी. सभी ने ऑटो ड्राइवर रवि की ईमानदारी के लिए उसकी प्रशंसा की है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Meet Ravi Kumar Ghaziabad auto Rikshaw driver returns bag full of cash customer left in his auto ghaziabad police praise his honesty read Ghaziabad News
Short Title
मिलिए गाजियाबाद के ईमानदार ऑटो चालक रवि से, कस्टमर का 8 लाख रुपये से भरा बैग लेक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गाजियाबाद में लाखों रुपये का बैग लौटाने वाले ऑटो ड्राइवर रवि कुमार को सम्मानित किया गया.
Caption

गाजियाबाद में लाखों रुपये का बैग लौटाने वाले ऑटो ड्राइवर रवि कुमार को सम्मानित किया गया.

Date updated
Date published
Home Title

मिलिए गाजियाबाद के ईमानदार ऑटो चालक रवि से, कस्टमर का 8 लाख रुपये से भरा बैग लेकर पहुंचा थाने

Word Count
540
Author Type
Author