Ghaziabad News: भले ही लोग दुनिया को बेइमान बताते हैं, लेकिन कई घटनाएं साबित कर देती हैं कि ईमानदारी अब भी कायम है. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देखने को मिली है, जहां अपने ऑटो में छूट गए कस्टमर के लाखों रुपये से भरे बैग को ड्राइवर ने हड़पने की बजाय शुक्रवार सुबह सीधे पुलिस के पास पहुंचकर उसे सौंप दिया. बैग खोने का मातम मना रहे कस्टमर ने भी लाखों रुपये वापस मिलने की खुशी में ऑटो चालक रवि कुमार को 21 हजार रुपये का इनाम देकर उसका सम्मान किया है. गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने भी ऑटो चालक की ईमानदारी की तारीफ की है.
पुराने वाहन खरीदने गाजियाबाद आए थे व्यापारी
ललितपुर जिले के मंडावरा कस्बा निवासी दिवाकर अपने साथी राजू, अरविंद और सौरभ के साथ गुरुवार को गाजियाबाद आए थे. दिवाकर को मंडावरा में पुराने वाहन खरीदने-बेचने का कारोबार है. गाजियाबाद भी वे इसी सिलसिले में आए थे, जहां उन्हें पुराने वाहन खरीदकर ललितपुर ले जाने थे. दिवाकर और उनके साथी गुरुवार दोपहर को गोविंदपुरम से रवि कुमार के ऑटो में सवार हुए थे. ऑटो में सवार होने के बाद वे पुराने गाजियाबाद बस अड्डे पर उतर गए. उतरते समय कारोबारी अपना बैग ऑटोरिक्शा में ही भूल गए, जिसमें करीब 8 लाख 23 हजार रुपये की नकदी थी.
नोटों से भरा बैग लेकर थाने पहुंचा टेंपो चालक, पुलिस अफसर भी हैरान; इनाम में मिले हजारों रुपये#Ghaziabad #Ghaziabadpolice pic.twitter.com/eMKX11VYt4
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) March 21, 2025
बैग भूलने की जानकारी मिलने पर पुलिस के पास पहुचे कारोबारी
कारोबारी जब ऑटोरिक्शा से उतर गए तो कुछ देर बाद उन्हें अपना बैग गायब होने की याद आई. उन्होंने रवि का ऑटो तलाशने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. वे काफी देर तलाशने के बाद सिहानी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से ऑटो की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कारोबारी ऑटो को नहीं पहचान सके.
घर पहुंचने पर रवि ने देखा ऑटो में बैग
ऑटो ड्राइवर रवि कुमार इंदरगढ़ी इलाके का रहने वाला है. गुरुवार रात को जब वह घर पहुंचा तो उसे ऑटो में बैग दिखाई दिया. रवि ने बैग खोलकर देखा तो उसमें 8.23 लाख रुपये देखकर उसके होश उड़ गए. वह पूरी रात नहीं सो पाया. शुक्रवार सुबह वह खुद बैग लेकर सिहानी गेट पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहां उसने पुलिसकर्मियों को रुपये से भरा बैग सौंप दिया. पुलिसकर्मी उसकी ईमानदारी देखकर हैरान रह गए.
पुलिस ने सौंपा बैग तो खुश होकर कारोबारियों ने दिया इनाम
पुलिस ने कारोबारियों को उनका बैग मिलने की सूचना देकर थाने बुला लिया. वहां ऑटो ड्राइवर के हाथ से ही कारोबारियों को बैग वापस दिलाया गया. बैग में अपनी रकम सुरक्षित देखकर व्यापारी भी हैरान रह गए. उन्होंने तत्काल ऑटो ड्राइवर को 21 हजार रुपये का इनाम दिया. एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने ऑटो ड्राइवर रवि की तारीफ करते हुए कहा कि उसने ईमानदारी दिखाते हुए बड़ी धनराशि वापस की है, जिससे पीड़ितों को उनके रुपये मिल गए हैं. इस घटना की चर्चा शुक्रवार को पूरे गाजियाबाद में होती दिखाई दी. सभी ने ऑटो ड्राइवर रवि की ईमानदारी के लिए उसकी प्रशंसा की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

गाजियाबाद में लाखों रुपये का बैग लौटाने वाले ऑटो ड्राइवर रवि कुमार को सम्मानित किया गया.
मिलिए गाजियाबाद के ईमानदार ऑटो चालक रवि से, कस्टमर का 8 लाख रुपये से भरा बैग लेकर पहुंचा थाने