डीएनए हिंदी: सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नतीजे घोषित हुए. खास बात ये रही कि टॉप-3 स्थान पाने वालों में तीनों लड़कियां थीं. ऑल इंडिया रैंक-1 जहां उत्तर प्रदेश के बिजनौर की श्रुति शर्मा को मिला, दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे स्थान पर रहीं गामिनी सिंगला. यूपीएससी को देश के सबसे बड़े और अहम एग्जाम्स में गिना जाता है. ऐसे में देश भर के छात्रों के बीच पहला, दूसरा या तीसरा स्थान हासिल करना काफी खास होता है.

IAS टॉपर्स की कहानियां सुनने पर पता चलता है कि इस मुकाम को पाने के लिए कितनी मेहनत की गई. ऐसी ही कहानी सामने आई है यूपीएससी की इस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करने वाली गामिनी सिंगला की.  

ये भी पढ़ें- Jamia Residential Coaching Academy ने श्रुति शर्मा को बनाया UPSC टॉपर, हर साल 150 छात्र लेते हैं फ्री कोचिंग

ऑल इंडिया रैंक-3
23 वर्षीय गामिनी सिंगला (Gamini Singla) पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) चंडीगढ़ से पढ़ी हैं. गामिनी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में तीसरा स्थान हासिल किया है.वह आनंदपुर साहिब, पंजाब की रहने वाली हैं. उन्होंने 2019 में PEC से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) में B.Tech की पढ़ाई की है. उनका कहना है कि उन्होंने पढ़ाई भले ही इंजीनियरिंग में की है लेकिन वह बचपन से ही IAS अधिकारी बनना चाहती थीं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद ही वो UPSC की तैयारी में जुट गईं थीं. 

पिता पढ़ते थे अखबार
साल 2020 में कोरोना के दौर में उन्होंने घर पर रहकर ही पढ़ाई की. उनके परिवार ने खासतौर पर उनके पिता ने उन्हें भावनात्मक रूप से और पढ़ाई में भी बहुत मदद की है. वह बताती हैं कि उनके पिता उनके लिए अखबार पढ़ते थे ताकि बेटी का समय बच सके.गामिनी के पिता डॉक्टर आलोक सिंगला और उनकी माता डॉ. नीरज सिंगला दोनों हिमाचल प्रदेश सरकार में चिकित्सा अधिकारी हैं और उनके भाई भी IIT खड़गपुर से ग्रेजुएट हैं. 

ये भी पढ़ें- Success Story: ऑटो ड्राइवर के बेटे Ansar Shaikh कैसे बन गए देश के सबसे युवा IAS ऑफिसर

Url Title
meet gamini singla upsc 3rd topper from chandigrah
Short Title
UPSC Topper Success Story: मिलें ऑल इंडिया रैंक-3 हासिल करने वाली गामिनी सिंगला
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gamini Singla With Family
Caption

Gamini Singla With Family

Date updated
Date published
Home Title

UPSC Topper Success Story: मिलें ऑल इंडिया रैंक-3 हासिल करने वाली गामिनी सिंगला से, पापा के सपोर्ट से मिला ये खास मुकाम