Meerut Crime: एकसमय उत्तर प्रदेश का 'क्राइम कैपिटल' कहलाने वाले मेरठ शहर में एक परिवार की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी गई है. लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पति, पत्नी और उनके 3 बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. पांचों की हत्या करने के बाद उनकी लाश बेड के बॉक्स में छिपा दी गई थी. पांचों की लाश गुरुवार को बरामद हुई है, जिससे पूरे शहर में खौफ फैल गया है. घर का सामान बिखरा हुआ मिला है, जिससे यह मामला लूट जैसा लग रहा है. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. मामला इतना भयानक है कि ADG लेवल के अधिकारी खुद मौके पर पहुंच गए हैं.
बुधवार से लापता था पूरा परिवार
लिसाड़ी गेट थाना इलाके की सोहेल गार्डन कॉलोनी में मोइन और उसका परिवार रहता था. मोइन, उसकी पत्नी आसमा और उनके तीनों बच्चे बुधवार से लापता था. गुरुवार शाम को मोईन का भाई सलीम और उसकी पत्नी ने आकर उनके घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा अंदर से बंद होने के बावजूद किसी के नहीं खोलने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो फर्श पर मोईन और आसमा की लाश पड़ी थी, जबकि बेड के बॉक्स के अंदर बोरे में बंद करके उनकी बेटी अफसा (8), अजीजा (4) और एक वर्षीय अदीबा की लाश रखी गई थी. यह नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए. तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मेरठ पुलिस (Meerut Police) के अधिकारियों की पूछताछ में पड़ोसियों ने भी कहा है कि ये सभी बुधवार शाम से ही लापता थे. ऐसे में माना जा रहा है कि हत्या बुधवार को ही कर दी गई थी. हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगी.
लूट की तरह बिखरा हुआ था घर का सामान
पुलिस को मोइन के घर के अंदर का पूरा सामान बिखरा मिला है. पहली नजर में देखने में लूट के इरादे से तलाशी लेने के दौरान सामान बिखरा होने की संभावना लग रही है, लेकिन पुलिस का यह भी मानना है कि यह काम जांच को भटकाने के लिए भी किया जा सकता है. इसके चलते लूट और रंजिशन हत्या, दोनों ही एंगल से जांच हो रही है. मोईन मिस्त्री के तौर पर काम करता था. ऐसे में उसके घर लूट के इरादे से घुसने की संभावना कम लग रही है. इसके चलते रंजिशन हत्या के एंगल पर ही जोर दिया जा रहा है.
ADG पुलिस मौके पर पहुंचे, फोरेंसिक टीम भी बुलाई
हत्या का भयानक मामला होने के चलते ADG (वेस्ट जोन) डीके ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए हैं, जबकि सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है. घर के अंदर बाकी किसी की भी एंट्री बंद कर दी गई है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग की कोशिश में जुटी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पति, पत्नी और 3 बच्चों की हत्या, बेड के बॉक्स में छिपाई लाश, मेरठ में खौफनाक घटना