Meerut Crime News: 'साहब, मैंने ही अंजलि गर्ग की हत्या कराई थी. मुझे हत्या के लिए उसके पति और सास-ससुर ने सुपारी दी थी. अब मुझे वे लोग सुपारी का पैसा नहीं दे रहे हैं.' उत्तर प्रदेश के मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के सामने गुरुवार को जब एक शख्स ने उनके ऑफिस में यह बात कही तो हड़कंप मच गया. आरोपी ने एक झटके में करीब एक साल पुराने महिला वकील अंजलि गर्ग हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी. आरोपी ने कहा कि अंजलि गर्ग के ससुरालियों ने हत्या के बदले जेल से बाहर आने पर उसे 20 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब वे अपनी बात से मुकर गए हैं. इसलिए वह सारा अपराध स्वीकार रहा है. 

एसएसपी के सामने पेश किए हत्या की सुपारी देने के सबूत
पिछले साल 7 जुलाई को हुई अंजलि गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने नीरज शर्मा समेत 3 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा था. नीरज शर्मा हाल ही में इस मामले में जमानत मिलने के बाद बाहर आया है. गुरुवार को वह सीधा एसएसपी ऑफिस पहुंचा और वहां हत्या से जुड़े सारे राज उगल दिए. नीरज ने बताया कि अंजलि गर्ग की हत्या की सुपारी उसके पति, सास और ससुर ने उसे दी थी. हत्या के बदले 20 लाख रुपये देने का वादा किया गया था. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार कर लिया तो अंजलि के ससुराल वालों ने जेल से बाहर निकलने पर रकम देने का वादा किया था. अब वह बाहर आया है तो वे रकम देने से मुकर गए हैं. नीरज शर्मा ने एसएसपी के सामने अंजलि के ससुराल वालों द्वारा सुपारी देने के सबूत भी पेश किए. 

घर के बाहर गोली मारकर की गई थी अंजलि की हत्या
मेरठ के थाना टीपी नगर इलाके में पिछले साल 7 जुलाई, 2023 को अंजलि गर्ग की हत्या की गई थी. अंजलि गर्ग को उसके घर के बाहर ही गोली मार दी गई ती. पुलिस ने इस मामले में नीरज शर्मा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने प्रॉपर्टी पर कब्जे के झगड़े को हत्या का कारण बताया था. पुलिस ने नीरज शर्मा द्वारा 2 लाख रुपये की सुपारी देकर अंजलि की हत्या कराने का दावा किया था.

पुलिस के खुलासे पर अब उठे सवाल
नीरज शर्मा के गुरुवार को एसएसपी के सामने पेश होकर किए गए दावे ने पुलिस के खुलासे पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इस पूरे मामले के खुलासे का श्रेय खुद तत्कालीन एसएसपी रोहित सजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लिया था. पुलिस ने हत्या का कारण अंजलि और नीरज शर्मा के बीच चल रही मुकदमेबाजी को बताया था. पुलिस का दावा था कि नीरज शर्मा के खिलाफ अंजलि ने पांच मुकदमे दर्ज करा रखे थे, इस कारण नीरज शर्मा ने 2 लाख रुपये की सुपारी देकर अंजलि की हत्या कराई है. अब नीरज शर्मा के खुलासे ने पुलिस के इस दावे को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. फिलहाल एसएसपी मेरठ ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. नीरज शर्मा के आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meerut Crime News anjali garg murder case killer reached to ssp meerut for not getting amount uttar pradesh
Short Title
'साहब सुपारी का पैसा नहीं मिला' एसएसपी से ही शिकायत करने पहुंच गया हत्यारोपी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anjali Garg Murder Case में एक साल बाद अब अजब खुलासा हुआ है. (फाइल फोटो)
Caption

Anjali Garg Murder Case में एक साल बाद अब अजब खुलासा हुआ है. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

'साहब सुपारी का पैसा नहीं मिला' एसएसपी से ही शिकायत करने पहुंच गया हत्यारोपी

Word Count
541
Author Type
Author