डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके चलते सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अटकलें थीं कि बीएसपी अतीक अहमद के किसी परिजन को प्रयागराज मेयर पद का प्रत्याशी बना सकती है लेकिन मायावती ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बीएसपी अतीक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं देगी.
मायावती ने कहा कि बीएसपी गैंगस्टर अतीक अहमद के परिवार के किसी भी सदस्य को प्रयागराज से मेयर या निकाय चुनाव का टिकट नहीं देगी. इतना ही नहीं, चुनाव की प्रक्रिया को लेकर मायावती ने सवाल भी उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वह चुनाव के ऐलान का तो स्वागत करती हैं लेकिन वह चाहती हैं कि चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से कराए जाएं.
पड़ोसी की दीवार पर टंगे बैग में मिली 2 साल की बच्ची की लाश, घर से हो गई थी लापता
प्रयागराज से अतीक के परिवार को टिकट नहीं
मायावती ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "इन अटकलों पर अब विराम लग जाना चाहिए कि बसपा अतीक अहमद के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट देने जा रही है. बसपा प्रयागराज से नए प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी. जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा." गौरतलब है कि एक समय यह कयास थे कि बीएसपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज मेयर चुनाव प्रत्याशी बना सकती है.
आरक्षण का उठाया मुद्दा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर आरक्षण को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "हम इस चुनाव में सभी वर्गों को समिलित करेंगे, सभी को हिस्सा देंगे. चुनाव में एससी-एसटी और महिला के लिए जो आरक्षण दिया गया है, उससे बहुत से लोग सहमत नहीं हैं, क्योंकि नियमों का पालन नहीं किया गया है."
अमृतपाल सिंह का करीबी पप्पलप्रीत गिरफ्तार, पंजाब से होशियारपुर से पकड़ा गया
आरक्षण के चलते लटका था चुनाव
गौरतलब है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर ही यूपी का निकाय चुनाव पहले लटक गया था और यह कहा जाने लगा था. यह मामला जब हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने बिना आरक्षण चुनाव कराने का फैसला दिया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के साथ ही चुनाव कराने का फैसला दिया था. यूपी सरकार ने ओबीसी आरक्षण के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य में आरक्षण प्रक्रिया लागू करने का दावा कर रखा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मायावती ने अतीक अहमद से बनाई दूरी, गैंगस्टर के परिवार को मेयर चुनाव में टिकट नहीं देगी BSP