डीएनए हिंदीः मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Sri Krishna Janmbhoomi) के पास बनी शाही ईदगाह (Shahi Eidgah) के मामले में एक नई याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की मांग की गई है. हिंदू याचिकाकर्ताओं का दावा है कि अगर परिसर को सील नहीं किया गया तो गर्भगृह और अन्य पुरातात्विक मंदिर के अवशेष क्षतिग्रस्त या हटाए जा सकते हैं. इसमें कहा गया है कि मस्जिद की सुरक्षा में किसी अधिकारी की नियुक्ति की जाए.
मुस्लिम पक्ष की ओर से एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने भी एक याचिका दाखिल की है. इससे पहले एक याचिका हिंदू पक्ष की ओर से भी दाखिल की गई थी. मनीष यादव ने याचिका दाखिल कर शाही ईदगाह का सर्वे कराने की मांग की थी. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 1 जुलाई को करेगा. मनीष यादव का दावा है कि वो भगवान श्रीकृष्ण का वंशज हैं. याचिका में मांग की गई है कि किसी एडवोकेट कमिश्नर को नियुक्त करके शाही ईदगाह की वीडियोग्राफी कराई जाए और रिपोर्ट मांगी जाए.
ये भी पढ़ेंः Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार
ज्ञानवापी मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का काम पूरा हो चुका है. इस मामले में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल की गई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने के वाराणसी कोर्ट के आदेश के खिलाफ अंजुमन मस्जिद कमेटी की याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच सुनवाई करेगी.
ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' का फोटो Viral, मुस्लिम पक्ष ने किया फव्वारा होने का दावा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments