डीएनए हिंदीः पाकिस्तान (Pakistan) के सियालकोट (Sialkot) में कई बड़े धमाके (Blast) हुए हैं. इसके बाद आर्मी बेस में भीषण आग भी लग गई. इन धमाकों से पाकिस्तान पूरी तरह दहल गया है. पाकिस्तान के आर्मी बेस को निशाना बनाया गया है हालांकि ये धमाके कैसे हुए हुए इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. पाकिस्तान में धमाके ऐसे समय हुए हैं जब इमरान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग विपक्षी दल लगातार कर रहे हैं. सियालकोट में हुए धमाके इमरान सरकार को मुश्किल में डाल सकते हैं. 

शिया मस्जिद में हुआ था आत्मघाती हमला
इससे पहले पेशावर की एक शिया मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था. इस हमले में 64 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 200 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट-खुरासन ने ली थी. पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि उसने हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार दिया है. 

यह भी पढे़ंः 'हर दिन केवल 2 घंटे ही सोते हैं PM Modi, 24 घंटे जागने का कर रहे हैं प्रयोग'

इमरान खान पर बन रहा दबाव  
हमले से बाद से पाकिस्तान की इमरान सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. विपक्ष आर्थिक संकट और महंगाई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी कर रहा है.  विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि 21 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सत्र बुलाया जाए और 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो. वहीं इमरान समर्थकों के इस हंगामे को लेकर विपक्ष ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से सहयोग करने को कहा है.

Url Title
many serial big blast in sialkot of pakistan army base
Short Title
अपने ही आतंकवाद से परेशान है Pakistan, सियालकोट मिलिट्री बेस में हुए कई ब्लास्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
many serial big blast in sialkot of pakistan army base
Caption

पाकिस्तान के सियालकोट में आर्मी कैंप पर कई ब्लास्ट हुए.

Date updated
Date published
Home Title

अपने ही आतंकवाद से परेशान है Pakistan, सियालकोट मिलिट्री बेस में हुए कई ब्लास्ट