डीएनए हिंदी: असम के डेरगांव में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. 45 लोगों को लेकर जा रही एक बस और ट्रक के बीच भिडंत होने की वजह से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, वहीं 27 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. पुलिस बस एक पिकनिक पार्टी के लिए लोगों को तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर ले जा रही थी, तभी वह डेरगांव में एक ट्रक से टकरा गई.
पुलिस के मुताबिक बस में सवार लोग पिकनिक पार्टी के लिए 3 बजे ही निकले. जैसे ही वे अपनी मंजिल के पास पहुंचे, एक कोयले से लदा ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, वहीं कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- 'राम मंदिर पूरा, अब CAA की बारी, लोकसभा से पहले मोदी सरकार की तैयारी'
14 लोगों की लाश बरामद
जैसे ही हादसे की सूचना मिली आनन-फानन में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घायल यात्रियों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. पुलिस ने 14 यात्रियों के शव बरामद किया है, उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस केस की छानबीन में जुटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
असम में बस से भिड़ी ट्रक, 14 की मौत, 27 से ज्यादा लोग घायल