डीएनए हिंदी: सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपनी कैबिनेट का ऐलान कर दिया है. इसमें 10 विधायकों के में एक महिला डॉक्टर डॉक्टर बलजीत कौर भी हैं जो कि अकाली दल के दिग्गज नेता को हराकर आई हैं. वह पहली बार विधायक चुन कर आई हैं. वह श्री मुक्तसर जिले के मलोट (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से 40 हजार से अधिक मतों से विजयी हुईंं थीं.
विरासत में मिली है सियासत
आपको बता दें कि डॉ. बलजीत कौर का सियासत विरासत में मिली है. वह फरीदकोट के आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद प्रो. साधू सिंह की बेटी हैं. खास बात यह है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में करीब 18 वर्ष काम किया है। करीब दस साल उन्होंने श्री मुक्तसर साहिब के जिला सिविल अस्पताल में काम किया है. डा. बलजीत कौर आई सर्जन हैं और उन्होंने अपने काम की बदौलत क्षेत्र में अच्छा नाम कमाया है.
चुनाव प्रचार के दौरान किया इलाज
विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी वह विभिन्न गांवों में मरीजों की आंखें देखती थीं और उनका इलाज करती थीं. डॉ. बलजीत कौर जहां भी प्रचार करने के लिए जाती थीं, तो वहां पर लोग अपनी आंखों के इलाज के लिए भी पहुंच जाते थे. डा. बलजीत पहले पहुंचे हुए मरीजों की मोबाइल की रोशनी तक में आंखों की जांच करती थीं और उसके बाद ही लोगों को वोट की अपील करती थीं. उनके इस अनोखे चुनाव प्रचार ने जनता के बीच एक उनकी एक नई पहचान बना दी थी.
यह भी पढ़ें- Punjab Cabinet 2022: आज होगा शपथ ग्रहण समारोह, कुल 10 मंत्री लेंगे शपथ, देखें List
छोड़ दी थी सरकारी नौकरी
गौरतलब है कि डा. बलजीत कौर ने बीती एक जनवरी को ही आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. हालांकि उन्होंने पिछले साल अगस्त माह में तीन माह के नोटिस पर स्वास्थ्य विभाग को अपना त्यागपत्र भेज दिया था. उनके पति भी सरकारी सेवा में हैं और एक्सइएन के पद पर तैनात हैं लेकिन चुनावी राजनीति में उतरने के लिए बलजीत कौर ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें- Bhagwant Mann की कैबिनेट का बड़ा चेहरा होंगे Harpal Singh Cheema, रह चुके हैं नेता विपक्ष
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments