डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात के 105वें एपिसोड में कहा है कि भारत ने जी20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को इस समूह का पूर्ण सदस्य बनाकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 में भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर बनाए जाने के भारत के सुझाव का भी जिक्र किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले सैकड़ों वर्षों तक यह विश्व व्यापार का आधार बनेगा और इतिहास इस बात को हमेशा याद रखेगा कि इसका सूत्रपात भारत की धरती पर हुआ.

पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात के इस संस्करण के दौरान उन्हें चंद्रयान-3 की सफलता और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 के सफल आयोजन के बारे में देश के हर हिस्से और समाज के हर वर्ग व उम्र के लोगों के अनगिनतपत्र मिले.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने की भविष्यवाणी, 'तेलंगाना, MP, छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं हम', राजस्थान पर छोड़ा सस्पेंस

पढ़ें पीएम मोदी के स्पीच की अहम बातें- 

1. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब चंद्रयान-3 का लैंडर चंद्रमा पर उतरने वाला था, तब करोड़ों लोग अलग-अलग माध्यमों से इस घटना के पल-पल के साक्षी बनें. ISRO के यू-ट्यूब चैनल पर 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इस घटना को देखा. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पता चलता है कि चंद्रयान-3 से करोड़ों भारतीयों का कितना गहरा लगाव है.

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 की सफलता पर सरकार की ओर से आयोजित क्विज प्रतियोगिता का भी जिक्र किया और देशवासियों से इससे जुड़ने की अपील की. 

3. प्रधानमंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता के बाद जी20 के सफल आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया और आयोजन स्थल भारत मंडपम तो अपने आप में एक सेलिब्रिटी की तरह हो गया है जहां लोग जा रहे हैं, सेल्फी खींच रहे हैं और गर्व से उसे सोशल मीडिया मंचों पर साझा भी कर रहे हैं.

4. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत ने इस सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को जी20 में पूर्ण सदस्य बनाकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है. जब भारत बहुत समृद्ध था तो उस जमाने में, हमारे देश और दुनिया में सिल्क रूट की बहुत चर्चा हुआ करती थी. यह सिल्क रूट व्यापार व कारोबार का बहुत बड़ा माध्यम था.'

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आधुनिक जमाने में भारत ने एक और आर्थिक गलियारे का जी20 को सुझाव दिया है. यह है- भारत पश्चिम एशिया यूरोप आर्थिक गलियारा. यह गलियारा आने वाले सैकड़ों वर्षों तक विश्व व्यापार का आधार बनेगा. इतिहास इस बात को हमेशा याद रखेगा कि इस गलियारे का सूत्रपात भारत की धरती पर हुआ.'

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जी20 के आयोजन में भारत की युवा शक्ति के योगदान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दौरान साल भर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कई कार्यक्रम हुए. इसी श्रृंखला में दिल्ली में एक और एक शानदार कार्यक्रम होने वाला है.'

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जी20-यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के लाखों छात्र एक दूसरे से जुड़ेंगे और इसमें IIT, IIM जैसे कई प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र भाग लेंगे. 

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने छात्रों से इससे जुड़ने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में भारत और युवाओं के भविष्य संबंधी कई दिलचस्प बातें होंगी. उन्होंने बताया कि वह खुद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और छात्रों से संवाद करेंगे.

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mann Ki Baat PM Narendra Modi from Chandrayaan 3 to G20 Key speech pointers
Short Title
G-20 से लेकर चंद्रयान-3 तक, पढ़ें पीएम मोदी के 'मन की बात' की अहम बातें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-PTI)
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

G-20 से लेकर चंद्रयान-3 तक, पढ़ें पीएम मोदी के 'मन की बात' की अहम बातें
 

Word Count
591