डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan Mission) की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि भारत के इस अभियान ने साबित कर दिया है कि संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान नये भारत की उस भावना का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है. आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 104वीं कड़ी में पीएम मोदी ने चंद्रयान मिशन को नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण कहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि यह सबके प्रयास से ही संभव हो सका.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'चंद्रयान-3 की सफलता ने महासावन उत्सव के माहौल को कई गुना बढ़ा दिया है. चंद्रयान को चंद्रमा पर पहुंचे तीन दिन से ज्यादा समय हो रहा है. यह सफलता इतनी बड़ी है कि इसकी जितनी चर्चा की जाए, वह कम है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी लिखी कविता अभी तो सूरज उगा है सुनाते हुए कहा कि 23 अगस्त को भारत ने और भारत के चंद्रयान ने यह साबित कर दिया कि संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या सूरज पर उतर जाएगा भारत का आदित्य L-1 मिशन? समझिए क्या है लैग्रेंज प्वाइंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'चंद्रयान मिशन नये भारत की उस भावना का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना भी जानता है.' पढ़ें मन की बात में पीएम मोदी की स्पीच की प्रमुख बातें-
- प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में महिला-नीत विकास को सशक्त करने का जिक्र किया और कहा कि जहां महिला शक्ति का सामर्थ्य जुड़ जाता है, वहां असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है.
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत का चंद्रयान मिशन नारी शक्ति का भी जीवंत उदाहरण है. इस पूरे मिशन से कई महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर जुड़े रहे. इन्होंने परियोजना निदेशक, परियोजना प्रबंधन जैसी कई जिम्मेदारियां संभालीं. भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं. किसी देश की बेटियां जब इतनी आकांक्षी हो जाएं, तो उस देश को विकसित बनने से भला कौन रोक सकता है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने इतनी ऊंची उड़ान इसलिए पूरी की है, क्योंकि आज सभी के सपने भी बड़े हैं और प्रयास भी बड़े हैं. मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता में वैज्ञानिकों के साथ ही दूसरे क्षेत्रों की भी अहम भूमिका रही है. उन्होंने इस अभियान के लिए कल-पुर्जों और तकनीकी जरूरत को पूरी करने में देशवासियों के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि सबके प्रयास से ही यह सफलता मिली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मन की बात में बोले पीएम मोदी- 'संकल्प के सूरज चांद पर भी उगते हैं'