डीएनए हिंदी: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव में हार के डर के चलते बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जान से मारने की साजिश रच रही है और इसमें दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी शामिल हैं. सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) इस तरह की ओछी राजनीति से डरने वाली नहीं है.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'गुजरात व एमसीडी चुनाव में हार के डर से बौखलाई भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है. इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडों को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है. आप इनकी टुच्ची राजनीति से नहीं डरती, इनकी गुंडागर्दी का जवाब अब जनता देगी.'
गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP @ArvindKejriwal की हत्या की साजिश रच रही है
— Manish Sisodia (@msisodia) November 24, 2022
इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है
AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती,इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी
उपराज्यपाल ने लिया संज्ञान
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर को आरोपों का संज्ञान लेने का निर्देश दिया है. उपराज्यपाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप नेताओं के ट्वीट और बयानों पर ध्यान दिया है और पुलिस कमिश्नर से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस तरह की घटना नहीं हो.
यह भी पढ़ें- कोई और चला रहा है आपका Netflix अकाउंट? जानिए कैसे ब्लॉक करें एक्सेस
मनोज तिवारी ने जताई थी चिंता
दरअसल, यह विवाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के ट्वीट से शुरू हुआ. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया, 'अरविंद केजरीवाल जी की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हूं,क्योंकि लगातार भ्रष्टाचार,टिकिट बिक्री व जेल में बलात्कारी से दोस्ती व मसाज प्रकरण को लेकर AAP कार्यकर्ता व जनता ग़ुस्से में हैं. इनके MLA पिटे भी हैं. इसलिए दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा ना हो. सजा न्यायालय ही दे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'केजरीवाल को मारने की हो रही साजिश', सिसोदिया का आरोप- मनोज तिवारी ने की प्लानिंग