डीएनए हिंदी: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार की रात को उग्रवादियों ने गोलीबारी की थी जिसमें घायल बीएसएफ जवान की मौत हो गई हैं. BSF के शहीद जवान का नाम रंजीत यादव बताया गया है. बता दें कि हिंसा के बीच राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू लगा है और सुरक्षा बलों ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है. ऐसे में सोमवार रात फिर हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान बीएसएफ के एक जवान ने अपनी जान गंवा दी है. 

बता दें कि मणिपुर में उग्रवादियों ने गोलीबारी की थी. इस दौरान रंजीत यादव घायल हो गया था. उनका इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई थी. इस दौरान सुरक्षा में तैनात असम राइफल्स के दो सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. राज्य में हिंसा को देखते हुए मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर प्रतिबंध को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. 

यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी को दिखा रहे ठेंगा, अब कब्र के अंदर मिलीं दारू की बोतलें, तस्वीरें वायरल

उग्रवादियों ने घेरकर बोला जवानों पर हमला

बता दें कि मणिपुर के सुगनू/सेरौ के इलाके में 5 से 6 जून की रात असम राइफल्स ने BSF और पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया था. इसी दौरान सुरक्षा बलों से खुद को घिरता देख उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस दौरान जवान उग्रवादियों की गोलियों का शिकार हो गए थे.

सेरू में गोलीबारी के दौरान बीएसएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि असम राइफल्स के 2 जवानों को गोली लग गई, जिन्हें इलाज के लिए मंत्रीपुखरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.वहीं बीएसएफ के जवान रंजीत यादव की जान चली गई थी. 

यह भी पढ़ें- Sachin Pilot बनाएंगे खुद की नई 'कांग्रेस'? 11 जून को हो सकता है ऐलान  

जारी है घायलों का इलाज

इस मामले में भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने एक बयान में कहा, "बीएसएफ के एक जवान की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई, जबकि असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हैं." अधिकारियों ने बताया कि घायल असम राइफल्स के जवानों को विमान से मंत्रिपुखरी ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
manipur violence insurgents open fire bsf jawan killed army starts search operation Sugnu Serou
Short Title
मणिपुर में उग्रवादियों ने की गोलीबारी, BSF का एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
manipur violence insurgents open fire bsf jawan killed army starts search operation Sugnu Serou
Caption

Manipur Violence 

Date updated
Date published
Home Title

मणिपुर में उग्रवादियों ने की गोलीबारी, BSF का एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी