डीएनए हिंदी: पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर (Manipur Violence) में पिछले 3 मई से हिंसा जारी है. पिछले 24 घंटों में एक बार फिर भड़की हिंसा ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है. हिंसा की अलग-अलग घटनाओं फायरिंग के चलते एक पुलिस कमांडो समेत 4 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि बिष्णुपुर जिले के मोइरंग तुरेल में संदिग्ध उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान पुलिस कमांडो पुखरामबम रणबीर के सिर में गोली लग गई, अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके अलावा एक नाबालिग और दो अन्य लोगों की भी जान चली गई है. 

दरअसल, शुक्रवार को सुबह बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों की सीमा पर बसे गांवों में कुकी और मैतेई गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग में 3 लोगों को मौत हो गई है, जिसमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल था. पहाड़ी इलाकों से आई भीड़ ने घाटी में कुछ गांवों में आग लगाने की कोशिश की, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया था.

यह भी पढ़ें- 'आजादी नहीं चाहिए, चीन में शामिल होना स्वीकार' क्या ड्रैगन से सुलह करने को तैयार हैं दलाई लामा?

शुक्रवार के दिन अलग-अलग जगहों पर हुई झड़प

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को भी दोनों समुदायों के लोगों के बीच फायरिंग चलती रही. इसके चलते इन इलाकों में सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. मणिपुर हिंसा में जुलाई महीने में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 4 जुलाई को थोउबल जिले में भीड़ ने भारतीय रिजर्व बटालियन के कैंप पर हमला कर हथियार चुराने की कोशिश की थी. इसमें सुरक्षाबलों और हिंसक भीड़ के बीच झड़प हुई थी और एक शख्स की जान भी गई थी. 

इंटरनेट पर लगा है बैन

बता दें कि 2 जुलाई को बिष्णुपुर-चुराचांदपुर सीमा पर दोनों समुदाय के लोग भिड़ गए थे. इसमें 3 लोगों की गोली लगने से जान चली गई. वहीं एक शख्स का सिर काट दिया गया था, जिससे राज्य में हिंसा ज्यादा भड़क गई थी. मणिपुर के ताजा हालातों को लेकर राज्य की सरकार से केंद्र सरकार संपर्क में है. इतना ही नहीं, राज्य में हिंसा के चलते इंटरनेट पर अभी भी बैन लगा हुआ था. 

यह भी पढ़ें- बिहार सरकार ने प्रदान किए हिंदी सेवा सम्मान, लेखिका गीताश्री को मिला विद्याभारती पुरस्कार

अमरिका जता चुका है चिंता

मणिपुर की हिंसा अब भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय लिहाज से भी चिंताजनक होती जा रही है. अमेरिका ने भी गुरुवार को मणिपुर में जारी हिंसा पर चिंता जाहिर की थी. भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा है कि अगर भारत मदद मांगता है तो हम उसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि हम जानते हैं कि ये भारत का आंतरिक मसला है, हम जल्द-से-जल्द शांति की उम्मीद करते हैं. वहां के हालातों पर हमें कोई रणनीतिक चिंता नहीं है, हमें लोगों की चिंता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
manipur violence firing started bishnupur police commando shot dead along with 3 people kuki vs meiteis clash
Short Title
मणिपुर में जारी है हिंसा का तांडव, गोलीबारी में पुलिस कमांडो समेत 4 लोगों की हुई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
manipur violence firing started bishnupur police commando shot dead along with 3 people kuki vs meiteis
Caption

Manipur Violence 

Date updated
Date published
Home Title

मणिपुर में जारी है हिंसा का तांडव, फायरिंग में पुलिस कमांडो को लगी गोली, नाबालिग समेत 3 लोगों की हुई मौत