Mani Shankar Aiyar on Rajiv Gandhi: अपनी बयानबाजी को लेकर लगातार विवादों में घिरे रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर हंगामा खड़ा होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के लिए 'नीच' जैसा शब्द यूज कर चुके अय्यर ने इस बार अपनी ही पार्टी पर हमला बोल दिया है. अय्यर ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक इंटरव्यू में अय्यर ने राजीव गांधी की एजुकेशन पर सवाल उठाया है. उन्होंने राजीव गांधी को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ही नहीं इंपीरियल कॉलेज लंदन में भी पढ़ाई पूरी करने के बजाय फेल होने की बात कही है. साथ ही कहा कि पता नहीं राजीव गांधी प्रधानमंत्री कैसे बन गए. बहुत सारे लोग सवाल उठाते हैं कि ऐसे एकेडमिक रिकॉर्ड वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है? अय्यर के इस बयान को BJP के लिए कांग्रेस पर हमला बोलने का बड़ा हथियार माना जा रहा है, जो कांग्रेस सांसद और राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दावे पर पहले ही सवाल उठाती रही है.
क्या कहा है मणिशंकर अय्यर ने
सोशल मीडिया पर मणिशंकर अय्यर के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू की वायरल क्लिप में अय्यर कह रहे हैं,'इंदिरा का नाम सब जानते हैं. जब राजीव गांधी पीएम बने तो लोगों ने सोचा, उन्हें भी छोड़िए मैंने सोचा कि यह एयरलाइन पायलट है. दो बार फेल हो चुका है. मैं उसके साथ कैंब्रिज में पढ़ा था, वहां भी वे फेल हो चुके थे. कैंब्रिज में फेल होना बेहद मुश्किल है, फर्स्ट क्लास आना आसान है. क्योंकि यूनिवर्सिटी अपनी इमेज बचाए रखने के लिए कोशिश करती है कि सभी कम से कम पास तो हो जाएं, लेकिन इसके बावजूद राजीव फेल हो गए. इसके बाद वे इंपीरियल कॉलेज लंदन गए और वहां दोबारा फेल हो गए. तब मैंने सोचा कि ऐसे व्यक्ति को क्या प्रधानमंत्री बना रहे हैं?'
भाजपा IT सेल ने किया है वीडियो को ट्वीट
अय्यर के पुराने इंटरव्यू का यह क्लिप भाजपा के IT सेल हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,'राजीव गांधी को एकेडमिक्स में संघर्ष करना पड़ा, यहां तक कि कैंब्रिज में भी फेल हो गए, जहां पास होना अपेक्षाकृत आसान है. इसके बाद वे इंपीरियल कॉलेज लंदन चले गए, लेकिन वहां भी फेल हो गए. कई लोगों ने सवाल उठाया कि ऐसे एकेडमिक रिकॉर्ड वाला कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. चलिए सभी पर्दे हटा दिए जाएं.'
Rajiv Gandhi struggled academically, even failing at Cambridge, where passing is relatively easy. He then moved to Imperial College London but failed there as well…
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 5, 2025
Many questioned how someone with his academic record could become the Prime Minister.
Let the veil be stripped. pic.twitter.com/m9serSGQMs
अय्यर इन बयानों के लिए भी रहे हैं विवादों में
कांग्रेस के लिए यह पहला मौका नहीं है, जब मणिशंकर अय्यर का जुबान फिसलना मुश्किल बनता दिख रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहने से लेकर भारत-चीन युद्ध पर दिए बयान तक को लेकर उनके कारण कांग्रेस पर बार-बार संकट के बादल मंडराए हैं. इन सभी बयानों ने हर बार भाजपा को राजनीतिक लाभ पहुंचाया है. पीएम मोदी को नीच कहने के लिए कांग्रेस भी अय्यर से नाराज हो गई थी और उनकी प्राथमिक पार्टी मेंबरशिप खत्म कर दी थी. चलिए बताते हैं उनके कुछ विवादित बयान-
- लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'चायवाला' कहते हुए मजाक किया था कि कांग्रेस AICC बैठकों में मोदी का चाय बेचने के लिए स्वागत कर सकती है.
- साल 2014 में ही अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा,'मेरे हिसाब से ये (मोदी) बिना सभ्यता वाला बेहद नीच किस्म का आदमी है. ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या जरूरत है?'
- मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है.
- राम जन्मभूमि के लिए अय्यर ने कहा था कि दशरथ के महल में 1,000 कमरे थे. ये कैसे पुख्ता तौर पर कह सकते हैं कि जहां बता रहे हो, वहीं राम पैदा हुए थे.
- मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 1998 में 'नालायक' कह दिया था, जिस पर बवाल मचने के बाद माफी मांग ली.
- पाकिस्तान पहुंचे अय्यर ने वहां के मीडिया में दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच शांति मोदी सरकार गिरने पर ही होगी. NDA की सरकार गिराने में पाकिस्तान मदद करे.
- अय्यर ने मुंबई टैरर अटैक के मास्टर माइंड हाफिज सईद को 'हाफिज साहब' कहकर पुकारते हुए कहा था कि पाकिस्तान में उसे जो प्यार मिलता है उससे कहीं ज्यादा दुश्मनी हिंदुस्तान में मिलती है.
- मुगलों के लिए अय्यर ने कहा था कि मुगलों ने भारत को अपनाया और बनाया, उन्होंने कभी हिंदुओं पर अत्याचार नहीं किया था. बाबर ने अपने बेटे हुमायूं को भारत पर राज करने और साम्राज्य सुरक्षित करने की टिप्स के तौर पर यही कहा था कि लोगों के धर्म में हस्तक्षेप ना करे.
- अय्यर ने 1962 के भारत पर चीन के हमले को कथित हमला बता दिया था. अय्यर ने सार्वजनिक मंच से कहा, अक्टूबर, 1962 में चीन ने भारत पर 'अल्जेड चाइनीज इन्वेजन' (कथित चीनी आक्रमण) किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'पता नहीं राजीव गांधी पीएम कैसे बन गए?' मणिशंकर अय्यर ने अब कांग्रेस को भी नहीं बख्शा