Mandsaur Dalit Atrocity: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक दलित युवक के साथ बेहद शॉकिंग घटना सामने आई है. जिले के भैसोड़ामंडी गांव में युवक का मुंह काला करने के बाद गले में जूतों की माला पहनाकर उसकी पब्लिक परेड कराई गई है. युवक को यह सजा एक महिला द्वारा 29 सितंबर को उसके ऊपर पीछा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराए जाने पर दी गई है. भानपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है. पुलिस ने इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद SC/ST Act के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मुताबिक, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: तिरंगा पकड़कर जूते उतारता दिखा शख्स, भड़के लोग, MUDA Scam के बाद नए विवाद में फंसे Siddaramaiah
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर मंदसौर की घटना का वीडियो वायरल (Mandsaur Viral VIdeo) हुआ है. इस वायरल वीडियो (Madhya Pradesh Viral Video) में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने अधनंगा किया हुआ है. व्यक्ति केवल पैंट पहने हुए है और उसका चेहरा काले रंग से पोता गया है. उसके गले में जूतों की माला लटकाई हुई है. कुछ लोग उसे इस हाल में जबरन गांव की गलियों में घूमने के लिए मजबूर कर रहे हैं. SP अभिषेक आनंद ने बताया कि दलित युवक के खिलाफ एक महिला ने 29 सितंबर को FIR दर्ज कराई थी. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला का शील भंग करने की नीयत से उस पर हमला करना या जबरदस्ती करना) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
Another day, Another atrocity on dalit.
— Susheel shinde (@susheelshinde98) October 2, 2024
In this Ram Rajya, A rally is being organised after blackening the face of a Dalit youth and he was beaten badly by the casteist insects.
This is happening in BJP ruled MP (mandsour district) pic.twitter.com/h0BdhI8pRq
डर गया है दलित युवक, नहीं बताई अपने साथ घटना
युवक अपने साथ हुई घटना से इतना डर गया है कि उससे जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. बाद में इस घटना का वीडियो मंगलवार को ऑनलाइन वायरल हुआ तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की है. इसके बाद दलित युवक ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
दलित युवक को भी दिया गया है पुलिस की तरफ से नोटिस
दलित युवक की तरफ से दो लोगों रामेश्वर गुर्जर व बालचंद गुर्जर को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. उनके अलावा कई अन्य को अज्ञात आरोपी बताया गया है. मुकदमे में BNS की संबंधित धाराओं के साथ ही SC/ST Act के प्रावधानों के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. रामेश्वर और बालचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दलित युवक को भी नोटिस जारी किया है, जिसमें उसे महिला की तरफ से दर्ज कराए केस में पेश होने का आदेश दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुंह काला किया, जूते की माला डाली, दलित युवक की निकाली पब्लिक परेड, देखें Video