डीएनए हिंदी: नोएडा में अपराधियों का एक खौफनाक किडनैपिंग प्लान सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप डर जाएंगे. स्कूलों के बाहर अब अभिभावकों को ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है. अगर बच्चे जागरूक नहीं हुए तो वह किडनैपर्स की जाल में फंस सकते हैं. नोएडा सेक्टर 28 में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में किडनैपिंग की कोशिश नाकाम हुई है.

नोएडा के विश्व भारती पब्लिक स्कूल में 2 बच्चों के किडनैपिंग की कोशिश हुई है. किडनैपर्स पूरे प्लान के साथ स्कूल आए थे. पांचवी क्लास के 2 छात्रों के पास एक अजनबी शख्स आया था. उसने कहा कि स्कूल गेट पर आपके पेरेंट्स इंतजार कर रहे हैं.

विश्वभारती पब्लिक स्कूल में जैसे ही छुट्टी की घंटी बजी, बच्चे स्कूल के गेट पर पहुंचे. एक लड़का और लड़की भी स्कूल गेट पहुंचे. वे अपने मां-बाप का इंतजार कर रहे थे. वहां एक शख्स पेरेंट्स की भीड़ में से सामने आया और बच्चों से घर चलने के लिए कहा.

इसे भी पढ़ें- सहेली के प्रेम में पड़ी 3 बच्चों की मां ने छोड़ा घर, पति से कही यह बात

किडनैपर्स ने बच्चों से कहा, 'तुम्हारी मां की तबीयत खराब हो गई है. तुम्हें साथ चलना चाहिए.' टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही बच्चों ने ये बात सुनी तो दोनों स्कूल कैंपस में भाग गए. इस खबर पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इस वजह से किडनैपर्स का प्लान हुआ फेल

बच्चों की सूझबूझ की वजह से किडनैपर्स का प्लान फेल हो गया. बच्चों के मां-बाप ने कहा था कि अगर कोई अजनबी साथ चलने के लिए कहे तो भूलकर भी उसके साथ न जाएं. मां-बाप के अलावा किसी पर भी भरोसा न करें. बच्चों को लगा कि कुछ गड़बड़ है तो वे दौड़कर अपने स्कूल चले गए.

यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में झमाझम बारिश, यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानिए मौसम का हाल

क्यों ये खबर है आपके लिए खतरे की घंटी?

ये खबर आपके लिए जगारूक होने का सही वक्त है. अगर आपके बच्चे स्कूल जाते हैं तो उन्हें बताएं कि किसी भी कीमत पर किसी अजनबी शख्स के साथ वे स्कूल से बाहर न निकलें. अगर कुछ भी संदिग्ध दिखे तो दौड़कर अपने घर जाएं और शिक्षकों से पूरी बात बताएं. अपने बच्चों को सही गलत और गुड टच-बैड टच के बारे में भी जानकारी दें. अगर बच्चे जागरूक नहीं रहे तो वे बड़े ट्रैप में फंस सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Man tries to abduct 2 kids from school gate Saying Your Mother is not well Vishwa Bharati School Noida
Short Title
'तुम्हारी मां बीमार हैं' बोलकर नोएडा के स्कूल में आए किडनैपर्स, ऐसे फेल हुआ किडन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Date updated
Date published
Home Title

'तुम्हारी मां बीमार हैं' बोलकर नोएडा के स्कूल में आए किडनैपर्स, ऐसे फेल हुआ किडनैपिंग प्लान