Shocking News: अपने घर में बार-बार गेंद आने को लेकर नाराजगी जताना एक टीचर को उस समय भारी पड़ गया, जब क्रिकेट खेल रहे युवक ने नाराज होकर उस पर हमला कर दिया. युवक ने टीचर के घर में घुसकर उसे कांच की टूटी हुई बोतल और चाकू से बुरी तरह गोद दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल फैला हुआ है. टीचर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
कर्नाटक के बगलकोट जिले की है घटना
दिल दहलाने वाली यह घटना मंगलवार को कर्नाटक के बगलकोट जिले में हुई है. एक जगह कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. उनकी गेंद बार-बार 36 वर्षीय प्राइमरी स्कूल टीचर रामप्पा पुजारी के घर के अंदर जा रही थी. इसे लेकर रामप्पा बेहद नाराज थे. इसे लेकर उनकी गेंद लेने आए 21 वर्षीय युवक पवन जाधव से बहस हो गई. पुजारी ने उसे कहा कि इस बार गेंद आई तो वे वापस नहीं देंगे.
बहस होने पर गुस्साए युवक ने बोल दिया हमला
रामप्पा के साथ बहस होने पर पवन गुस्से में आ गया और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि गुस्से में पवन ने पुजारी को वहां पड़ी कांच की टूटी बोतल और एक चाकू से गोदना शुरू कर दिया. टीचर के चेहरे और सिर में इससे बेहद गंभीर चोट लगी है. शोर मचने पर पवन वहां से फरार हो गया. रामप्पा को उनके परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दो दिन बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यह दुर्दांत घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में पवन को टीचर पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि यह वीडियो ऐसा है कि DNA इसे अपने पाठकों के साथ शेयर नहीं कर सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी पवन की इस मामले में तलाश कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
क्रिकेट बॉल को लेकर हुआ झगड़ा, युवक ने टीचर को टूटी बोतल और चाकुओं से गोदा, जाने पूरी बात