डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक शर्मनाक वाकया हुआ. दुबई से आए एक शख्स ने एयरपोर्ट पर तिरंगे झंडे (Indian Flag) पर बैठकर नमाज पढ़ी. 8 मई की इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) का अपमान करने के आरोप में दुबई से आए आरोपी मोहम्मद तारिक अजीज को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी मोहम्मद तारिक असम के निवासी हैं. 8 मई को तारिक इंडिगो की फ्लाइट से दुबई से दिल्ली आए थे. दिल्ली से अगली फ्लाइट लेकर तारिक को दीमापुर जाना था. बीच में दिल्ली एयरपोर्ट पर तारिक को कुछ देर रुकना था. इसी दौरान वह एयरपोर्ट पर ही तिरंगा झंडा बिछाकर नमजा पढ़ लिया. इस तरह की हरकत देखकर सीआईएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें- Hardik Patel ने क्यों छोड़ी कांग्रेस? प्रदेश अध्यक्ष ने खोला बड़ा राज
आरोपी को मिल गई जमानत
दिल्ली पुलिस ने आरोपी का पासपोर्ट, बोर्डिंग पास की फोटोकॉपी जब्त कर ली और तिरंगा झंडा भी ले लिया. अब आरोपी के खिलाफ इंसल्ट ऑफ नेशनल ऑनर ऐक्ट 1971 के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि, आरोपी को उसी दिन जमानत भी मिल गई. आरोपी को साफ निर्देश दिए गए हैं कि जांच के दौरान बुलाए जाने पर उसे दिल्ली आना होना. अगर वह पेश नहीं हुआ तो उसे फिर से गिरफ्तार किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Airport पर तिरंगे झंडे पर बैठकर पढ़ी नमाज, दुबई से आया शख्स गिरफ्तार