Shocking Video: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. वाहनों के विवाद में पुलिस के सुनवाई नहीं करने से नाराज एक व्यक्ति ने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक दफ्तर पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया. इससे दफ्तर में खलबली मच गई. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वह व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया था. अस्पताल में भी हालत गंभीर बनी रहने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इस पूरे हादसे के दौरान उस व्यक्ति की पत्नी छोटे से बच्चे को हाथ में लेकर अपने पति को बचाने के लिए चीखती रही, जबकि उसके बच्चे 'पापा-पापा' कहकर बिलखते दिखाई दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए राज्य सरकार पर तंज कसा है.

पुलिस कार्रवाई नहीं होने से आहत था पीड़ित

पीड़ित की पहचान शाहजहांपुर के गांव सिहरान निवासी ताहिर अली के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, ताहिर ने थाना सदर बाजार क्षेत्र के चिनौर गांव निवासी उमेश कुमार तिवारी को दो पिकअप गाड़ी किराये पर दी थीं. उमेश ने बाद में किराया भी नहीं दिया और दोनों गाड़ियां कब्जा लीं. ताहिर के एसपी ऑफिस में प्रार्थनापत्र देने पर पुलिस ने वाहन बरामद कर लिए थे. आरोप है कि वाहन लेकर घर लौटते समय आरोपियों ने ताहिर पर हमला किया. इस हमले को लेकर ताहिर ने पुलिस से शिकायत भी की थी. आरोप है कि करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस ने ताहिर की गाड़ियां सीज करके शहबाज नगर चौकी पर खड़ी कर दीं. ताहिर ने कोर्ट में अर्जी दी, लेकिन उसकी गाड़ियां चौकी से गायब कर दी गईं. इसके बाद से ताहिर परेशान घूम रहा था और पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से आहत था. 

नाराज होकर उठा लिया इतना खतरनाक कदम

पुलिस से आहत ताहिर मंगलवार दोपहर 12 बजे अपनी बीवी महनाज और तीन बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा. वहां मेनगेट पर पहुंचते ही उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया. जब तक पहरे पर तैनात सिपाही कुछ समझते ताहिर ने खुद को आग लगा ली. घटना के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें जलता हुआ ताहिर एसपी ऑफिस के कैंपस में इधर-उधर दौड़ रहा है, जबकि उसके बिलखते हुए बच्चे और पत्नी मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कंबल डालकर ताहिर की आग बुझाई. उसे तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां गंभीर हालत देखकर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीणा का कहना है कि ताहिर अली और उमेश तिवारी के बीच वाहनों का विवाद कोर्ट में लंबित है. ताहिर के आत्मदाह की कोशिश करने की जांच एसपी सिटी संजय कुमार को सौंपी गई है.

'उत्तर प्रदेश में कहीं अमृतकाल ही शर्म से आत्मदाह न कर ले'

ताहिर के आत्मदाह करने का वीडियो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, शाहजहांपुर में पिकअप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत होकर SP ऑफिस पहुंच कर खुद को आग लगाई है, उसे बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जाए. साथ ही इसके जिम्मेदार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई हो. इसके बाद अखिलेश ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, जब FIR इतनी कम होती हैं, तब तो NCRB की रिपोर्ट में उप्र की क़ानून-व्यवस्था की इतनी दुर्गत दिखाई देती है. अगर सच में हर अपराध की रिपोर्ट लिखाई जाए तो पता नहीं उप्र में तथाकथित 'अमृतकाल' ही शर्म से आत्मदाह न कर ले.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Man burn himself district police headquarter in shahjahanpur uttar pradesh Akhilesh yadav watch shocking Video
Short Title
Shocking Video: 'पापा-पापा' की आवाज लगाते रहे बच्चे, एसपी ऑफिस के बाहर लगा ली खु
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uttar Pradesh police
Date updated
Date published
Home Title

Shocking Video: 'पापा-पापा' की आवाज लगाते रहे बच्चे, एसपी ऑफिस के बाहर लगा ली खुद को आग

Word Count
683
Author Type
Author