डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. ममता का दावा है कि पीएम ने आज जिस अस्पताल का उद्घाटन किया है उसका उद्घाटन पहले ही कर दिया था. बता दें कि PM Narendra Modi ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे कैंपस का उद्घाटन किया है.
केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बना है अस्पताल
इस अस्पताल का उद्घाटन केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से किया गया है. 534 करोड़ की लागत से तैयार हुए अस्पताल का 75% हिस्सा केंद्र ने दिया है और 25% राज्य सरकार ने.
पढ़ें: VIDEO: हल्द्वानी में दिखा PM का जलवा, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, महिला ने दी Flying Kiss
ममता के बयान ने बढ़ाया विवाद
दरअसल ममता बनर्जी का कहना है कि इस अस्पताल का उन्होंने पहले ही उद्घाटन कर दिया है. ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि जिस अस्पताल के निर्माण में 75% राशि केंद्र ने दी है उसका उद्घाटन सीएम ने पहले कैसे कर दिया है? इसके अलावा, बीजेपी का यह भी कहना है कि बिना केंद्र सरकार को सूचना दिए अस्पताल का उद्घाटन करना ठीक नहीं है.
पढ़ें: Kisan Nidhi की 10वीं किस्त जारी, किसानों से लेकर अर्थव्यस्था तक, जानें क्या बोले PM Modi?
पीएम की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
ममता बनर्जी के इस दावे के बाद से पीएम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, फिलहाल इतना स्पष्ट है कि अस्पताल का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री ने नहीं किया था. कोविड केस बढ़ने के दौरान इस अस्पताल का इस्तेमाल कोविड सेंटर के तौर पर किया गया था. पीएम ने अस्पताल के उद्घाटन मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत 60 लाख से ज्यादा मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया है.
- Log in to post comments