डीएनए हिंदी: Mamata Banerjee News- पश्चिम बंगाल में नवंबर में राज्य सरकार स्टेट बिजनेस समिट कराने जा रही है, जिसका मकसद राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करना है. इसके लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के मकसद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय विदेशी दौरे पर हैं. इसी दौरान बुधवार (13 सितंबर) को ममता की मुलाकात अचानक दुबई एयरपोर्ट पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से हो गई. इस मुलाकात में विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी से ऐसा सवाल पूछ लिया है, जिसे सुनकर पूरी भारतीय राजनीति के कान खड़े हो सकते हैं. दरअसल विक्रमसिंघे ने ममता से पूछा कि क्या वह विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A) का नेतृत्व करने जा रही हैं यानी क्या वे आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने जा रही हैं. इस पर ममता ने उन्हें मुस्कुराते हुए कहा कि यह लोगों और विपक्ष के रुख पर निर्भर करता है. इस मुलाकात की जानकारी खुद ममता ने सोशल मीडिया पर साझा की है. साथ ही बताया है कि उन्होंने विक्रमसिंघे को भी बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. 

दुबई एयरपोर्ट के लाउंज में हुई मुलाकात

ममता बनर्जी ने विक्रमसिंघे से मुलाकात की जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई एयरपोर्ट के लाउंज में देखा. इसके बाद हम दोनों के बीच अभिवादन हुआ. उन्होंने कुछ चर्चा के लिए अपने साथ बैठने के लिए बुलाया. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखे पोस्ट में कहा, मैं उनके अभिवादन से बेहद खुश हूं. मैंने उन्हें कोलकाता में होने जा रही बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के लिए आमंत्रित किया है. विक्रमसिंघे ने भी मुझे श्रीलंका का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है. इस पोस्ट में ममता बनर्जी ने विक्रमसिंघे के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है.

निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए टूर पर हैं ममता

ममता बनर्जी अपने यहां बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रही हैं. इसके लिए वे विदेशी दौरे पर हैं. ममता करीब 12 दिन के विदेशी दौरे पर हैं. इस दौरान वे पहले मंगलवार को दुबई पहुंची हैं, जहां से वे बुधवार को स्पेन की राजधानी मैड्रिड जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात विक्रमसिंघे से हो गई. ममता बनर्जी मैड्रिड में तीन दिवसीय बिजनेस समिट में भाग लेंगी और वहां निवेशकों को बंगाल बिजनेस समिट के लिए आमंत्रित करेंगी. इस साल बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 21-22 नवंबर को होनी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mamata banerjee sri lanka president ranil wickremesinghe meet dubai airport opposition alliance india pm face
Short Title
'क्या विपक्षी गठबंधन का पीएम फेस हो आप' श्रीलंकाई राष्ट्रपति के सवाल का ममता बनर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mamta Banerjee ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात का ये फोटो भी पोस्ट किया है.
Caption

Mamta Banerjee ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात का ये फोटो भी पोस्ट किया है.

Date updated
Date published
Home Title

'क्या विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने जा रही हो आप' श्रीलंकाई राष्ट्रपति के सवाल का ममता बनर्जी ने दिया ये जवाब, देखें Video

Word Count
535