डीएनए हिंदी: संसद की स्थायी समितियों (Parliamentary Committees) का मंगलवार को पुनर्गठन किया गया. इमसें कांग्रेस को दोहरा झटका लगा. कांग्रेस ने गृहमंत्री (Home) और आईटी (IT) की संसदीय पैनल की अध्यक्षता गंवा दी. तृणमूल कांग्रेस (TMC) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन उसे किसी भी समिति की अध्यक्षता नहीं मिली. इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव किया गया. स्थाई समितियों की संख्या घटाकर 22 कर दी गई है. इससे पहले 24 समितियां हुआ करती थी, जिसमें 15 लोकसभा और 7 राज्यसभा की होती थी.

कांग्रेस को दी गई एक समिति की अध्यक्षता
इस बार कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक समिति की अध्यक्षता मिली है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन पर संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले कांग्रेस के पास तीन समितियों की अध्यक्षता थी. वहीं, टीएमसी के पास एक समिति का अध्यक्ष पद था. TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की समिति के अध्यक्ष थे. इसके अलावा सपा को भी किसी स्थाई समिति की अध्यक्षता नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- दशहरा रैली: शिंदे दिखाएंगे दम या उद्धव ठाकरे संभालेंगे विरासत, किसकी क्या है तैयारी? जानें सबकुछ

BJP के इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
संसदीय समितियों के पुनर्गठन में बीजेपी के लोकसभा सांसद राधा मोहन सिंह को रेलवे की संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि शिक्षा, महिला, बाल-युवा समिति के लिए बिहार से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए प्रताप राव जाधव और गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

बेरोजगारी और गरीबी को लेकर RSS चिंतित, मोदी सरकार को दिया खास सुझाव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Major reshuffle in the standing committees of Parliament Congress got a double blow
Short Title
संसद की स्थायी समितियों में बड़ा फेरबदल, कांग्रेस को लगा दोहरा झटका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है.
Caption

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है.

Date updated
Date published
Home Title

संसद की स्थायी समितियों में बड़ा फेरबदल, कांग्रेस को लगा दोहरा झटका