Mahakumbh 2025 Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक और बड़ा हादसा हो गया है. एकतरफ संसद में विपक्षी दल महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मरे लोगों से लेकर लगातार हो रहे हादसों पर सरकार को घेर रहा था, वहीं दूसरी तरफ, महाकुंभ में हॉट एयर बैलून के हवा में ही अचानक ब्लास्ट हो जाने से 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए हैं. ये सभी श्रद्धालु इंदौर, खरगौन, ऋषिकेश और हरिद्वार के रहने वाले थे. सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इससे पहले महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहली रात स्नान के लिए मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अब तक टेंट सिटी में अलग-अलग सेक्टर में भीषण आग लगने की भी कई घटनाएं हो चुकी हैं.  

बैलून में ही सवार थे घायल हुए श्रद्धालु
महाकुंभ मेले में यह हादसा एक दिन पहले सोमवार को हुआ है. Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, मेले के सेक्टर-20 में दोपहर 2 बजे बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय हॉट एयर बैलून ने जमीन से उड़ान भरी, उसी समय उसमें ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में घायल हुए सभी 6 लोग उस बैलून में ही सवार थे. इस घटना से सेक्टर-20 में भगदड़ मची, लेकिन पुलिस ने तत्काल उसे काबू कर लिया. 

बर्न यूनिट में चल रहा है इलाज
पहले घायलों को उप केंद्रीय अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर हालत देखकर उन्हें SRN अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों को एसआरएन की बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है, जहां डॉ. सुयश कुमार और उनकी टीम इलाज कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ बैलून एक एडवरटाइजिंग कंपनी का निजी बैलून था. 

हादसे में ये हुए हैं घायल
बैलून फटने के कारण घायल होने वाले लोगों में ऋषिकेश निवासी प्रदीप, निखिल, हरिद्वार निवासी 12 वर्षीय अमन, मध्य प्रदेश के खरगौन निवासी ललित, इंदौर निवासी शुभम और प्रयागराज के स्थानीय निवासी मयंक शामिल हैं. एक दिन बीत जाने के बावजूद इस हादसे को लेकर किसी भी ऑफिशियल ने बयान नहीं दिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mahkumbh 2025 updates helium gas balloon bursted in air 6 people from rishikesh haridwar indore khargon injured in prayagraj uttar pradesh
Short Title
Mahakumbh 2025 का पीछा नहीं छोड़ रहे हादसे, बैलून फटने से झुलसे इंदौर, हरिद्वार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahakumbh 2025
Date updated
Date published
Home Title

Mahakumbh 2025 में फिर हादसा, बैलून फटने से झुलसे बच्चे समेत इंदौर, हरिद्वार और ऋषिकेश के 6 श्रद्धालु

Word Count
375
Author Type
Author