Maharashtra Vote Jihad: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) के दौरान हंगामा बरपाने वाले वोट जिहाद मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. वोट जिहाद के पीछे मनी लॉन्ड्रिंग के शक में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) के ऑपरेशन रियल कुबेर में आतंकी फंडिंग से लेकर इसका सियासी कनेक्शन तक पाया गया है, जिसके चलते 255 लोगों पर ईडी का शिकंजा कस गया है. इसमें यह सामने आया है कि किस तरह ब्लैक मनी को फर्जी खातों में डालकर उन्हें व्हाइट किया जा रहा है. इसके बाद इस पैसे का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किया जा रहा है. इसके पीछे एक बड़े सिंडिकेट का हाथ होने की बात सामने आई है.
आतंकी फंडिंग से जुड़े मिले मनी ट्रेल के अकाउंट
ईडी ने इस मामले में उस मनी ट्रेल की जांच की थी, जो वोट जिहाद के लिए फंडिंग उपलब्ध कराने में इस्तेमाल की गई थी. Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जो आतंकी फंडिंग से जुड़ा हुआ है. इसके लिए 255 बैंक अकाउंट इस्तेमाल किए जा रहे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि मनी ट्रेल की जांच के दौरान सामने आए इस मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के तार कथित तौर पर कई राजनीतिक संस्थाओं से जुड़े पाए गए हैं. हालांकि अभी तक पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
मालेगांव के बैंकों से हुआ पूरा वोट जिहाद
महाराष्ट्र चुनाव के दौरान वोट जिहाद मामले की जांच शुरू होने के बाद ही कई बैंक खाते सामने आए थे. इसमें सामने आया था कि वोट जिहाद के लिए किस खाते में कहां से कितना पैसा आया था. साथ ही यह भी पाया गया था कि उस खाते से यह पैसा किन-किन खातों में भेजा गया था. जांच में यह भी सामने आया कि मालेगांव के बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर यह पैसा मंगाया गया था. करीब 144 करोड़ रुपये की रकम मंगाए जाने की जानकारी मिली है. मालेगांव से शुरू होकर यह जांच मुंबई, गुजरात, दुबई, बहरीन और नेपाल तक पहुंच चुकी है. ईडी सूत्रों का दावा है कि जांच अभी जारी है और इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
हिंदू नामों से फर्जी कंपनियां बनाकर किया जा रहा खेल
ऑपरेशन रियल कुबेर के दौरान जांच में सामने आया कि मालेगांव के बैंकों में देशभर के 255 बैंक अकाउंट्स से पैसा आया है. यह पैसा 104 फर्जी कंपनियों के नाम से खोले गए खातों में ट्रांसफर किया गया है. इनमें से अधिकतर कंपनियां हिंदू लोगों के नाम से बनाई गई हैं ताकि इनके आतंकी फंडिंग या वोट जिहाद से जुड़े होने का कोई शक ना हो. इन खातों में आए करीब 144 करोड़ रुपये को हवाला नेटवर्क के जरिये महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में वोट जिहाद के लिए बांटा गया. इसके तार महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों तक से जुड़े पाए गए हैं. यह पैसा 21 खातों के जरिये 175 बैंक ब्रांच में ट्रांसफर किया गया है. इस मामले में जांच एजेंसी ने मालेगांव की रेड रोज ट्रेंडिंग कंपनी के मालिक सिराज अहमद मेनन और मोहम्मद हारून को मास्टरमाइंड बताकर गिरफ्तार किया है.
क्या था महाराष्ट्र वोट जिहाद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वोट जिहाद शब्द चर्चा में आया था. उस समय खुलासा हुआ था कि कुछ उलेमा मुसलमानों के साथ मीटिंग करके उन्हें भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर वोट डालने के लिए तैयार कर रहे हैं. इसके लिए पैसा भी बांटा जा रहा है. कुछ खास दलों के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा जा रहा है. इसकी पुष्टि करने वाले कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसके बाद ही जांच शुरू हुई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र वोट जिहाद का आतंकी फंडिंग और सियासी कनेक्शन? जानें ED और IT जांच में क्या मिला