डीएनए हिंदी: स्वराज एक्सप्रेस (Swaraj Express) के वॉशरूम में एक 20 वर्षीय युवती के मिलने से रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, महाराष्ट्र में करीब 12.35 बजे स्वराज एक्सप्रेस 12471 के संबंध में कुछ सूचना मिली. यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों को सूचित किया कि 20 वर्षीय लड़की वॉशरूम के अंदर गई है और लंबे समय तक बाहर नहीं निकली है.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: क्या है ट्रेन की लोअर बर्थ में सोने और उठने का सही समय, जान लीजिए ये सभी जरूरी नियम
इसपर रेलवे कर्मचारी और पुलिस हरकत में आए और दहानू रोड रेलवे स्टेशन पर 1.10 बजे एक विशेष पड़ाव दिया गया. सीपीआरओ ने आगे बताया कि जैसे ही ट्रेन के कर्मचारियों ने वॉशरूम की कुंडी खोली, लड़की गले में कपड़े के साथ फर्श पर पड़ी मिली. उसे तुरंत दहानू कॉटेज अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार, युवती के साथ बोरीवली का एक व्यक्ति और एक बच्चा भी था जो घटना के बाद से फरार हैं. आगे की रिपोर्ट का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 200 Vande Bharat Express
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Swaraj Express के वॉशरूम में सुसाइड या मर्डर?