Maharashtra Suicide: महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. भिवंडी शहर में एक मां ने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली है. शनिवार को महिला के पति के रोजाना की तरह काम से लौटने के बाद दरवाजा खोलने पर इस मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया है. महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है? इसे लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पति से भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक कोई भी कारण सामने नहीं आया है.

घर की छत के पाइप से लटके थे शव
भिवंडी शहर के कामतघर के फेनेपाड़ा इलाके में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां रह रहे थे. शनिवार की सुबह पति रोजाना की तरह रात की ड्यूटी करने के बाद सुबह घर वापस लौटा. Zee News की खबर के मुताबिक, उसने घर का दरवादा अंदर से बंद पाया. उसके दरवाजा बार-बार खटखटाने पर भी अंदर से नहीं खोले जाने पर उसे शक हुआ. उसने बराबर में लगी खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए. उसे अंदर उसकी पत्नी और तीनों बेटियां घर की छत के पाइप से फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी. उसके शोर मचाते ही आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए. अंदर का नजारा देखते ही सबके पैरों तले से जमीन खिसक गई.

छोटी उम्र की थी तीनों बेटियां
किसी से जानकारी मिलने पर भिवंडी शहर कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. चारों शव फंदे से नीचे उतारे गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला की उम्र करीब 32 वर्ष है, जबकि तीनों बच्चियों की उम्र 12 साल, 7 साल और 4 साल की थी. जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके चलते महिला के इतना जघन्य कदम उठाने के पीछे का कारण पता नहीं लग रहा है.

पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी हो रही पूछताछ
महिला के अपनी बेटियों समेत आत्महत्या जैसा कदम उठाने के मामले में पति से पूछताछ की गई है. उसने हाल में किसी भी तरह का कोई विवाद होने से इंकार किया है. इसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है, लेकिन अब तक घटना का कारण पता नहीं चला है. जांच अभी जारी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Maharashtra Suicide Horror mother commit suicide with three daughters in bhiwandi husband shocked after return from duty read maharashtra News
Short Title
3 बेटियों के साथ फांसी पर लटकी मां, काम से लौटे पति के दरवाजा खोलते ही उड़े होश,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Death
Date updated
Date published
Home Title

3 बेटियों के साथ फांसी पर लटकी मां, काम से लौटे पति के दरवाजा खोलते ही उड़े होश, पढ़ें पूरी बात

Word Count
411
Author Type
Author