डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की सियासत में अजित पवार ने चाचा शरद पवार से बगावत करके विपक्षी एकजुटता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. महा विकास अघाड़ी गठबंधन में फूट को लेकर विपक्षी नेताओं की नाराजगी साफ झलक रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए मध्य प्रदेश की तुलना में महाराष्ट्र ज्यादा 'बड़ी प्रयोगशाला' बनकर उभरा है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'महाराष्ट्र में जो कुछ भी हो रहा है. मध्यप्रदेश पहले भाजपा की प्रयोगशाला थी. महाराष्ट्र उससे भी बड़ी प्रयोगशाला बन गया है. आप इसे 2024 के लोकसभा चुनाव तक देखेंगे. भाजपा कई नए प्रयोग करेगी, क्योंकि उसे सत्ता में रहना है. उसे सत्ता से बाहर नहीं जाना है. गरीबों, किसानों, बहुजनों, उत्पीड़ितों को कोई जगह नहीं मिल सकती है, लेकिन उन्हें सत्ता में जगह मिलनी चाहिए.'
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस ने कहा कि BJP की धुलाई मशीन ने अपना अभियान शुरू कर दिया है और क्योंकि इनमें से कई नेता भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और अब उन्हें क्लीनचिट मिल गई है.
इसे भी पढ़ें- Maharashtra NCP Crisis: शिवसेना की तरह क्या अब NCP में होगा दो फाड़, अजित या शरद पवार किसकी होगी पार्टी?
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'BJP का गंदी चाल चलने वाला विभाग जोर-शोर से काम कर रहा है। यह वैध रूप से चुनी गई सरकार नहीं है, बल्कि ED शक्ति प्राप्त सत्ता हथियाने वाली सरकार है. महाराष्ट्र सरकार भ्रष्टाचार और पाप की उपज है.'
क्या बोले केसी वेणुगोपाल?
केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'जनता महाराष्ट्र के गद्दार, भ्रष्ट और समझौतावादी नेताओं को अच्छी तरह से पहचानती है और अगले चुनाव में उनमें से प्रत्येक को सबक सिखाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 जून को भ्रष्टाचार के बारे में बात की थी और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने धुलाई मशीन को चालू कर दिया है और अब शपथ ग्रहण समारोह के बाद इन नेताओं के सारे दाग धुल गए हैं.'
ये भी पढ़ें- Maharashtra Live: अजीत पवार ने NCP पर ठोका दावा, कहा- पार्टी और सिंबल हमारा, इसी पर लड़ेंगे चुनाव
जयराम रमेश ने कही ये बात
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'स्पष्ट है BJP की धुलाई मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में आज BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन में नए लोग शामिल हुए जिन पर ED, CBI और आयकर अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. अब उन्हें क्लीनचिट मिल गई.
शरद पवार से NCP छीन ले गए हैं अजित पवार
अजित पवार ने एनसीपी चीफ शरद पवार से उनकी पार्टी छीन ली है. अजित पवार ने पार्टी में विभाजन कर दिया है. रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में वह शामिल हो गए हैं.
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल रमेश बैंस ने अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई वहीं एनसीपी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. महाराष्ट्र की राजनीति में अब शरद पवार हाशिए पर जाते नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'BJP के लिए प्रयोगशाला बना महाराष्ट्र,' अजित पवार की बगावत पर भड़का विपक्ष, जानिए किसने क्या कहा?