Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सरकार गठित नहीं कर सका है. गठबंधन के तीनों दलों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर दिल्ली में समझौता हो जाने की बात दो दिन पहले सामने आई थी, लेकिन मुंबई लौटते ही शिवसेना (शिंदे) के अध्यक्ष और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अचानक सतारा में अपने गांव दरे चले गए थे. गांव में शिंदे की तबीयत खराब हो गई है. शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने पर डक्टरों की एक टीम उनके पैतृक आवास पर भेजी गई है, जिसने उनका इलाज शुरू कर दिया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री की तबीयत कितनी खराब है और वे मुंबई कब लौटेंगे? इससे विपक्षी दलों को एक बार फिर महायुति के अंदर सबकुछ ठीक नहीं होने को लेकर सवाल उठाने का मौका मिल गया है.

वायरल बुखार से पीड़ित हैं सीएम
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत कई दिन से खराब चल रही थी. पहले चुनावी भागमभाग और फिर उसके बाद लगातार बैठकों के दौर के चलते उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिला है. इस बीच शुक्रवार सुबह वे वायरल बुखार के संक्रमण की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी है. 

मुंबई में बैठक करनी पड़ी थी रद्द
एकनाथ शिंदे गुरुवार शाम को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. यह बैठक देर रात तक चली थी, जहां से वे मुंबई लौटे थे. कहा जा रहा था कि इस बैठक में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) के बीच सबकुछ तय हो जाने का दावा किया गया था. इसके बाद शुक्रवार शाम को मुंबई में महायुति की बैठक बुलाई गई थी. माना जा रहा था कि इस बैठक में शपथ ग्रहण की तारीख तय करके घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन शिंदे मुंबई लौटते ही अपने गांव चले गए. इसके चलते बैठक रद्द करनी पड़ी थी. ऐसे में फिर से ये चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि शिंदे शायद अब भी भाजपा की तरफ से दिए जा रहे मंत्रालयों को लेकर खुश नहीं है. हालांकि शिवसेना (शिंदे) के नेताओं ने ये दावे खारिज किए थे. 

सीएम अब तक तय नहीं, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण की आई तारीख
भले ही अब तक महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है. महाराष्ट्र की नई सरकार 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेगी. यह शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. भाजपा नेतृत्व वाले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलावा भेजा जाएगा. साथ ही विपक्षी नेताओं को भी न्यौता दिया जाएगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
maharashtra political crisis eknath shinde health deteriorated amid cm position row doctors team reached his village in satara read Maharashtra News
Short Title
सीएम पद पर तकरार के बीच Eknath Shinde की तबीयत बिगड़ी, गांव में भेजी गई डॉक्टरों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे.
Date updated
Date published
Home Title

अचानक बिगड़ी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत, गांव में भेजी गई डॉक्टरों की टीम

Word Count
481
Author Type
Author