डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के मुंबई से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. एक गांव में शादी के दौरान एक चोर को पकड़ने के लिए दादर पुलिस स्टेशन के अधिकारी बाराती बनकर पहुंचे. ये पुलिसवाले यहां 50 लाख रुपये की चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंचे थे. यह आरोपी 15 महीनों से वर्ली से फरार था. आरोपी का नाम विनोद देवकर बताया गया है. पुलिस ने उसके रिश्तेदारों पर नज़र रखी थी. पुलिस को पता चला था कि वे सभी एक शादी में शामिल होने के लिए यवतमाल जिले के दरवा तालुका के सायखेड़ा गांव जा रहे थे और इसीलिए पुलिस भी वहां बाराती बन कर पहुंच गई. 

पुलिस को यह भी पता चला कि यह देवकर की भतीजी की शादी थी. उसके शादी में शामिल होने की उम्मीद में पुलिसकर्मियों की एक टीम बाराती बनकर पहुंच गई. पुलिस टीम ने जानकारी दी कि 15 मई को गांव में एक शादी की योजना थी. हमारी टीम गांव पहुंचीं और हमने बारातियों के रूप में कपड़े पहने. यहां तक कि शादी की पगड़ी (पगड़ी) भी पहनी और भीड़ के साथ घुलमिल गए."

कांग्रेस के करीब पहली बार कब और क्यों आए थे सिद्धारमैया, किससे मिला था उन्हें धोखा  

बाराती बनकर चोर को पकड़ा

पुलिस टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक रामकृष्ण सागड़े ने बताया, "एक बार जब हमने देवकर को भीड़ में पहचान लिया, हम उसे अन्य बारातियों से दूर ले गए और उसे पकड़ लिया.” पुलिस ने बताया कि देवकर को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि देवकर ने कथित तौर पर 17 मार्च, 2022 को 42 वर्षीय संदीप जगन्नाथ देसाई के वर्ली में वीर नरीमन रोड स्थित आवास पर चोरी की थी.

कैसे कानून मंत्री रहे हैं Kiren Rijiju, क्यों अदालतों से होता था टकराव, पूर्व जजों को कहते थे एंटी इंडिया

पुलिस ने वाकए में चोरी का मामला दर्ज किया गया था और जांच के बाद यह पता चला था कि आरोपी डुप्लीकेट चाबियों का उपयोग करके घर में घुस गया था. पुलिस ने प्रदीप कनाडे को गिरफ्तार किया. 

सीसीटीवी फुटेज से खुला मामला

इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे देवकर की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका. पुलिस अधिकारी सागड़े ने कहा, "हमने उनके रिश्तेदारों राहुल कुराडकर, मनीष परब, भूषण पवार और मंगला कुराडकर को गिरफ्तार किया." उन्होंने कहा, "हमें बाद में पता चला कि देवकर ने राजस्थान में एक कार शोरूम शुरू किया था और वहां भी पैसे लेकर और कार की डिलीवरी नहीं देकर लोगों को ठगा था."

पंजाब में फिर धरने पर बैठे किसान, रेलवे ट्रैक पर गाड़ दिए हैं तंबू, इस बार है ये कारण

पुलिस ने बताया है कि हमने एक टीम बनाई, जिसमें एपीआई सगड़े और पुलिसकर्मी भगवान पायगन, दाता शिंदे, अजीत महादिक, महेश कोलटे, दुर्गा कोलटे और मनीष मोरे शामिल थे. पुलिस टीम को पता चला कि 15 मई को देवकर परिवार में शादी है. यह आरोपी की भतीजी की शादी थी और उसके इसमें शामिल होने की संभावना थी. इसीलिए पुलिस आरोपी के परिवार की शादी में बाराती बनकर पहुंची और टीम ने 50 लाख की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
maharashtra police nap arrested 50 lakh thief became wedding barati attended marriage yavatmal saykheda
Short Title
शादी मे बाराती बनकर पहुंची पुलिस, सुनाई 15 महीने से गायब चोर की गिरफ्तारी की कहा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
maharashtra police nap arrested 50 lakh thief became wedding barati attended marriage yavatmal saykheda villag
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

शादी में बाराती बनकर पहुंची पुलिस, सुनाई 15 महीने से गायब चोर की गिरफ्तारी की दिलचस्प कहानी