Shocking News: छोटे-छोटे फंक्शन में लोग गुब्बारे से सजावट करते हुए दिखाई दे जाते हैं. कई बार घर पर लोग गुब्बारे में एयरगन के बजाय मुंह से ही हवा भरने लगते हैं. यह आम बात दिखाई देती है, लेकिन यह जानलेवा भी हो सकता है. दरअसल महाराष्ट्र के धुले जिले में गु्ब्बारा फुलाते समय अचानक उसमें ब्लास्ट हो जाने से 8 साल की बच्ची की जान चली गई है. इस घटना से जहां हर कोई हैरान रह गया, वहीं पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है. खास बात ये है कि डॉक्टरों ने बच्ची की मौत का जो कारण बताया है, वो आपको चौंका सकता है. साथ ही आप खुद भी आगे से गुब्बारे को मुंह से फुलाना बंद कर देंगे.

कैसे हुई पूरी घटना
धुले जिले के यशवंत नगर इलाके में यह देखद घटना हुई है. डिंपल वानखेड़े नाम की बच्ची गुब्बारा फुला रही थी. घर के आंगन में वह यह खेल कर रही थी. 8 साल की डिंपल के मुंह से गु्ब्बारा फुलाते समय अचानक उसमें ब्लास्ट (Balloon burst accident) हो गया. डिंपल को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उसकी हालत खराब होती देखकर परिजनों को कुछ शक हुआ. 

निजी अस्पताल में कराया भर्ती, हो गई मौत
डिंपल के परिजन उसे तत्काल करीब ही मौजूद एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया. इसी दौरान बच्ची की मौत हो गई, जिससे परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई डिंपल के घर पर सांत्वना देने के लिए पहुंच रहा है.

डॉक्टरों ने बताया मौत का कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने डिंपल की मौत का चौंकाने वाला कारण बताया है, जिसे जानकर आप भी आगे से अपने बच्चों के गुब्बारा फुलाते समय सावधानी बरतेंगे. दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि जब डिंपल गुब्बारा फुला रही थी और उसमें ब्लास्ट (Maharashtra Balloon Burst Accident) हुआ, तब गुब्बारे के टुकड़े डिंपल के गले में चले गए. ये टुकड़े डिंपल की सांस की नली में फंस गए, जिससे उसका सांस लेना बंद हो गया और उसकी मौत हो गई.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Maharashtra news girl child dies after balloon burst during inflation by mouth in dhule maharashtra read shocking news
Short Title
Shocking News: बच्ची के मुंह में फुलाते समय फटा गुब्बारा, चली गई जान, जान लीजिए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Death
Date updated
Date published
Home Title

बच्ची के मुंह में फुलाते समय फटा गुब्बारा, चली गई जान, जान लीजिए क्यों हुई ऐसी दर्दनाक मौत

Word Count
362
Author Type
Author