डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोविड (Covid) मामले सबसे ज्यादा हैं. बढ़ते कोरोना संकट के बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा है कि मुंबई में संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) नहीं लगेगा. 

किशोरी पेडनेकर ने यह भी कहा है कि मिनी लॉकडाउन लगाया जा सकता है जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम जाए. उन्होंने कहा है कि नए प्रतिबंधों की गाइडलाइन शाम 7 बजे तक जारी कर दी जाएगी. 

मुंबई में कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों पर उन्होंने कहा है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने 22,000 बेड तैयार कराए हैं. मरीजों की स्थिति गंभीर होने की दशा में इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) के 7,000 बेड तैयार रखे गए हैं.

'Delhi में Omicron से एक भी मौत नहीं, ICU में भी नहीं हैं मरीज'

Maharashtra में कितने हैं Omicron केस?

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमण के कुल मामले 876 हो गए हैं. यह देश के बाकी हिस्सों की तुलना में सबसे ज्यादा है. दिल्ली में 465, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए हैं. वहीं, देश में एक दिन में कोविड के 1,17,100 नए मामले आए जिसकी वजह से कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई. यह संख्या करीब 120 दिनों में सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ें-
Vaccine लगवाने के बाद बच्चों में दिख सकते हैं ये Side Effect, घबराएं नहीं डॉक्टर से मिलें

Covaxin के बाद पैरासिटामोल या पेन किलर्स लेने की जरूरत नहीं: Bharat Biotech

Url Title
Maharashtra Mumbai COVID Coronavirus Surge BMC Kishori Pednekar Guidelines lockdown
Short Title
Mumbai में नहीं लगेगा Lockdown, BMC जारी करेगी नई गाइडलाइन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mumbai Lockdown
Date updated
Date published