डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. सीएनजी (CNG) के खुदरा भाव मंगलवार को पांच रुपये प्रति किलो और पीएनजी (PNG) के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए हैं.
महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में इजाफा किया है. गैस लिमिटेड का कहना है कि लागत काफी बढ़ने से ईंधनों के दाम में बढ़ाए जा रहे हैं. बढ़ी हुई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो गई हैं.
PNG और CNG के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी, मुंबई में आम आदमी पर महंगाई का डबल अटैक
एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़ी कीमतें
देश में मंहगाई की मार आम जनता पर पड़ रही है. पेट्रोल और डीजल के बाद अब गैस की कीमतें भी आम आदमी पर भारी पड़ रही हैं. सीएनजी और पीएनजी की कीमतों ने एक बार फिर आम आदमी को रुलाया है. पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार गैस की कीमतें बढ़ी हैं. 6 अप्रैल को सीएनजी (CNG) के दाम 7 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 5 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे.
महाराष्ट्र में क्या हैं गैस की कीमतें?
महाराष्ट्र में एक हफ्ते में ही सीएनजी के दाम 12 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं. मुंबई में सीएनजी अब 72 रुपये प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी 45.50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Indian Railways: अब इस रूट पर लेट नहीं होंगी ट्रेने, रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
CNG Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में फिर महंगी हुई CNG, जानें क्या हैं नई दरें
- Log in to post comments
CNG-PNG Price Hike: 5 रुपये महंगी हुई सीएनजी, घरेलू गैस ने भी आम लोगों को दिया बड़ा झटका