Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद सभी दल अपने-अपने उम्मीदवार तय करने में जुटे हुए हैं. सत्ताधारी महायुति गठबंधन में भी भाजपा अपने उम्मीदवार तय करने के लिए बैठक कर चुकी है. गठबंधन के बाकी दोनों दल शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) भी अपने पत्ते तय करने में जुट गए हैं. इस बीच एक ऐसी चर्चा आई है, जो सियासी सरगर्मी को और ज्यादा तेज कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के चर्चित अफसर समीर वानखेड़े को अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. IRS अफसर समीर वानखेड़े को धारावी सीट से टिकट दिए जाने की संभावना है. हालांकि यह पता नहीं चला है कि वानखेड़े ने इस ऑफर को लेकर क्या रिएक्शन शिंदे को दिया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि यह तेजतर्रार और सख्त छवि वाला अधिकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में भाग्य आजमाने के लिए पॉजिटिव तरीके से सोच रहा है.
शाहरुख खान के बेटे को किया था गिरफ्तार
2008 बैच के IRS अफसर समीर वानखेड़े उस समय असली चर्चा में आए थे, जब उन्होंने फिल्म स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया था. आर्यन खान को 2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई समुद्री तट पर खड़े लग्जरी जहाज कॉर्डेलिया क्रूज पर चल रही पार्टी में छापे के दौरान पकड़ा गया था. इस पार्टी में ड्रग्स के सेवन के आरोप लगे थे. आर्यन के पास भी ड्रग्स बरामद होने के आरोप लगाया गया था. आर्यन के साथ करीब 17 लोग गिरफ्तार किए गए थे. शाहरुख खान की इस केस में चक्करघिन्नी बनी रही थी. करीब एक महीना जेल में रहने के बाद आर्यन को जमानत मिल सकी थी. बाद में एक हाईलेवल NCB जांच में आर्यन को निर्दोष बताते हुए वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. उन पर आर्यन खान केस में शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का भी आरोप है, जिसकी सीबीआई जांच चल रही है. इसके बाद से वानखेड़े बेहद लो-प्रोफाइल चल रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर्स से इन्कम टैक्स वसूलने में भी रहे थे चर्चित
वानखेड़े की पोस्टिंग NCB से पहले इनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ ही NIA में भी रह चुकी है. वानखेड़े ने मुंबई इनकम टैक्स में पोस्टिंग के दौरान करीब 200 बॉलीवुड एक्टर्स की टैक्स चोरी पकड़कर मोटा जुर्माना वसूला था. इससे वे बेहद चर्चा में रहे थे. उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में 2019 में जोनल डायरेक्टर के पद पर तैनाती मिली थी. यहां भी उन्होंने कई चर्चित कारनामे किए हैं.
सुशांत राजपूत सुसाइड केस में भी रिया चक्रवर्ती को किया था गिरफ्तार
समीर वानखेड़े ने ही सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स का मुद्दा उठने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड व बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति के खिलाफ भी 2020 में उन्होंने ड्रग्स केस दर्ज किया था.
सीबीआई जांच के दौरान सामाजिक कार्यों में रहे एक्टिव
समीर वानखेड़े आर्यन खान केस में रिश्वतखोरी के आरोप की सीबीआई जांच के दौरान सस्पेंड रहे थे. इस दौर में उन्होंने अमरावती जिले में अपने गांव के आसपास समाज सेवा में सक्रियता दिखाई थी. इसके बाद से ही उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना की चर्चा हो रही थी. हालांकि उन्होंने यह बात खारिज कर दी थी.
अनुसूचित जाति के मुस्लिम हैं समीर
धारावी विधानसभा सीट स्लम बस्तियों वाला इलाका है, जहां मुस्लिम समुदाय भरपूर संख्या में है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. समीर वानखेड़े मुस्लिम समुदाय की अनुसूचित जाति से आते हैं. ये दोनों खूबियां उन्हें परफेक्ट उम्मीदवार बना रही हैं. इसके चलते ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Mahrashtra Vidhan Sabha Chunav) में शिंदे की तरफ से उन्हें ऑफर दिए जाने की चर्चा सामने आई है. इस सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने जीत दर्ज की थी, जो मजबूत उम्मीदवार मानी जाती हैं. ऐसे में उनका और समीर वानखेड़े का मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस अधिकारी ने ड्रग्स केस में बनाई थी शाहरुख खान की चक्करघिन्नी, अब लड़ेगा महाराष्ट्र चुनाव?